पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी से खिलाफ नामांकन करने वाले कार्यकर्ता ने लिया नाम वापस, कांग्रेस नेताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत

उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनाव में विभिन्न पदों पर लड़ने वाले ऐसे लोगों की संख्या भी काफी अधिक है, जो अपनी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। चाहे कांग्रेस और या बीजेपी दोनों ही दल ऐसे प्रत्याशियों को मनाने में जुटी रही। नाम वापसी के अंतिम दिन कुछ को मनाने में दलों को सफलता भी मिली। इसी कड़ी में देहरादून नगर निगम के वार्ड संख्या 61 से पार्षद पद के लिए कांग्रेस टिकट के इच्छुक परितोष सिंह ने नगर निगम चुनाव में पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी अपूर्वा रतूड़ी का समर्थन करते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करण महरा ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को निकाय चुनाव में पार्टी की एकजुटता का दायित्व सौंपा है। वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश के मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने इसी संदर्भ में वार्ड 61 से पार्टी टिकट के इच्छुक परितोष सिंह को उनके परिवार की पार्टी के प्रति अटूट निष्ठा का हवाला दिया। इसे परितोष सिंह ने बिना देर किए स्वीकार करते हुए पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार का समर्थन करने की घोषणा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस मौके पर परितोष सिंह का फूल मालाओं से स्वागत भी किया गया। राजीव महर्षि ने परितोष सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा नेता ने कांग्रेस परम्परा का सम्मान किया है। पार्टी उन्हें यथोचित सम्मान देगी और वक्त आने पर इससे बेहतर अवसर प्रदान करेगी। कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि युवा वर्ग का पार्टी के प्रति समर्पण यह दर्शाता है कि लोग अपनी विचारधारा पर दृढ़ हैं और आसन्न चुनाव में पार्टी का लक्ष्य प्राप्त करने की पुरजोर कोशिश कर सफलता प्राप्त करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौक पर देहरादून महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री अजय सिंह, उपेन्द्र थापली, प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया सचिव विकास नेगी, गीता राम जयसवाल, सचिन त्रिवेदी, विशाल, अंकित डोभाल, अमन पाल, मोहित यादव, वैभव पंवार, सौरव जलाल, शुभम कटारिया, पंकज सोलियाल, वार्ड 61 तरला आमवाला के अन्य निवासी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।