समस्या लेकर पहुंची महिला को बीजेपी विधायक ने धमकाया, पुलिस पुलिस पकड़ कर ले गई थाने
यह घटना तब हुई जब महिला ने भारी बारिश के बाद बेंगलुरु के वरथुर इलाके से जुड़ी अपनी समस्या के बारे में लिंबावली से बात करने और उनको अपना शिकायत पत्र सौंपने की कोशिश की। बेंगलुरु वाटर सप्लाई एंड सीवेरज बोर्ड ने एक कामर्शियल बिल्डिंग की कंपाउंड वाल पर बुलडोजर चलाकर उसे तोड़ दिया। बोर्ड का आरोप है कि बिल्डिंग का वह हिस्सा बरसाती नाले पर बना है. इस कॉम्प्लेक्स की मालकिन सगाय मैरी ने इसका विरोध किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रूथ सागे मैरीनाम की महिला ने कहा कि सरकारी सर्वेयर से सर्वे करवाने के बाद विभागीय अप्रूवल लेकर उन्होंने यह दीवार बनाई है, लेकिन उनकी आधी कंपाउंड वाल को तोड़ दिया गया। इसी बात को लेकर उनका विधायक से विवाद हुआ।रूथ सागे मैरी कांग्रेस पार्टी के लिए भी काम करती हैं। इस महिला ने शनिवार को बताया कि उन्होंने व्हाइटफील्ड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान उनसे मिलने की कोशिश की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लिंबावली ने उससे याचिका छीनने की कोशिश की और जब रूथ ने उससे उसकी व्यथा सुनने के लिए कहा, तो वह फट गया और उसे धमकी दी। विधायक लिंबावली ने उससे कहा कि, क्या आपके पास कोई सम्मान है? आप भूमि का अतिक्रमण करते हैं और अब आप विधायक के सामने आते हैं। उन्होंने पुलिस को खींचने के लिए भी कहा। मुझे पुलिस थाने ले गई और मुझे वहीं बैठा दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उसने यह भी आरोप लगाया कि विधायक लिंबावली ने उसका हाथ खींचने की कोशिश की और उसे मारने आया। अपने बचाव में लिंबावली ने कहा है कि उसने केवल महिला को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था। वरिष्ठ नेता और कांग्रेस विधायक दिनेश गुंडू राव ने मांग की कि राज्य महिला आयोग को इस घटना पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक को किसी महिला से इस तरह बात नहीं करनी चाहिए थी। यह असभ्य व्यवहार है। विधायक ने उस पर एकवचन का इस्तेमाल किया है और धमकी दी है कि वह सुनिश्चित करेगा कि वह कैद हो। वह इस सब के बारे में बात करने वाला कौन है? भाजपा के सभी नेता घमंडी व्यवहार दिखा रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।