डीपीएसजी कप 2024 के द्वितीय संस्करण विजेता प्रशिक्षिकों को किया गया सम्मानित
डीपीएसजी देहरादून फार्मा सिटी रोड सेलाकुई में डीपीएसजी कप 2024 के द्वितीय संस्करण विजेता प्रशिक्षिकों को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समारोह में मिडल विंग कोऑर्डिनेटर क्रिस टॉफर बडबोजा ने आशीष तेलवाल को बास्केटबॉल बालक वर्ग में 25000 रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया। सीनियर विंग कोऑर्डिनेटर शैलेश चंद्र शाह ने बलविंदर सिंह को बास्केटबॉल बालिका वर्ग में 25000 की धनराशि देकर सम्मानित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रधानाचार्य मोहित मार्क ने चांद बाबू को बालक वर्ग क्रिकेट में अच्छे प्रशिक्षक की भूमिका निभाने के लिए 25000 रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया। स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अंशुल कुमार धीमान ने अजय गोसाई को फुटबॉल बालक एवं बालिका वर्ग मुख्य कोच की भूमिका निभाने के लिए 45000 रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ने सभी प्रशिक्षकों को अच्छी भूमिका निभाने व बच्चों की प्रतिभा को उच्च स्तर तक ले जाने के लिए बधाई देने के साथ ही शुभकामनाएं दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रधानाचार्य मोहित मार्क ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया। कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। आज की दौड़ भाग भरी जिंदगी में खेलों के बिना हमारा जीवन अधूरा है। कार्यक्रम संयोजन डीपीएसजी स्पोर्ट्स विभाग ने किया। इस अवसर पर खेल शिक्षक आशीष राणा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि तथा विजेता प्रशिक्षकों ने पौधरोपण भी किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।