मौसम ने चौंकाया, मसूरी मॉल रोड में हुआ इस साल का पहला हिमपात
मौसम विभाग कुछ कहता है और कई बार हो कुछ और जाता है। अब 11 जनवरी को मौसम विभाग ने गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्र में हल्की से हल्की बारिश की संभावना जताई थी और शेष अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने की घोषणा की थी।
इससे पहले नागटिब्बा, धनोल्टी, बुराशखंडा, सुरकुंडा, चकराता की पहाड़ियों में हिमपात होता रहा, लेकिन हर बार मसूरी सूखी पड़ गई। हालांकि आज सुबह गिरी बर्फ अब सड़क से तो पिघल गई है। वहीं, मकानों की छतों व लॉन आदि में बर्फ बड़ी है। वैसे कंपनी गार्डन, लंढौर की तरफ भी बर्फ दिख जाएगी। वहीं, चमोली और उत्तरकाशी जिले के भारी बर्फबारी वाले गांवों के संपर्क मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज से 15 जनवरी तक आमतौर पर राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जनपदों में मध्यम से घना कोहरा छाये रहने की संभावना है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की भी संभावना है। कोहरे और पाले को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।