फुटपाथ मे सो रही नाबालिग लड़की से चौकीदार ने की छेड़छाड़, कैमरे में हरकतें हुई कैद, पुलिस ने लिया हिरासत में
उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के रुड़की में सड़क पर भीख मांगने वाली नाबालिग लड़की से एक चौकीदार की ओर से की गई छेड़छाड़ कैमरे में कैद हो गई।
उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के रुड़की में सड़क पर भीख मांगने वाली नाबालिग लड़की से एक चौकीदार की ओर से की गई छेड़छाड़ कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने चौकीदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही उसे हिरासत में ले लिया गया। बताया जा रहा है कि जब लड़की सो रही थी, तो तब चौकीदार उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। घटना रुड़की नगर निगम पुल के फुटपाथ ही है।दरअसल, फुटपाथ पर सो रही ये किशोरी भीख मांगती है, जब चौकीदार उससे अश्लील हरकतें करने लगा तो पूरा मामला नगर निगम पुल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। रात को ही पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने जब कैमरे में आरोपित की करतूत देखी तो सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। इसके तुरंत बाद ही कोतवाली पुलिस ने आरोपित चौकीदार सलीम निवासी पठानपुरा कोतवाली रुड़की को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि इस मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर चौकीदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।




