जंगल में आग लगा रहे युवक को चौकीदार ने पकड़ा, मुकदमा दर्ज
नैनीताल जिले में जंगल में आग लगाते हुए एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा गया है।

इन दिनों उत्तराखंड के जंगलों में आग धधक रही है। इसे काबू करना भी सरकार के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। गनीमत है कि सात अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश ने आग को कुछ हद तक काबू किया। इसके बावजूद असामाजिक तत्व सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। नैनीताल जिले में जंगल में आग लगाते हुए एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा गया है।
नैनीताल पुलिस के मुताबिक वन क्षेत्र भवाली के वन चौकीदार भुवन चंद आर्य ने लिखित सूचना दी कि एक युवक आकाश कुमार बाल्मीकि (20 वर्ष) पुत्र सुरेश लाल निवासी हरिनगर नैनीताल को नैनीताल रोड स्थित आरक्षित वन में आग लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। मौके पर पहुंचकर वन कर्मियों ने तत्काल आग को बुझाया। साथ ही युवक को मौके से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली भवाली में युवक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, नैनीताल की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने समस्त थानों प्रभारियों को निर्देशित किया कि यदि किसी व्यक्ति के द्वारा जगंलों में आग लगायी जाने की कोई भी सूचना प्राप्त होती तो तत्काल उसके विरूद्व सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।