इंतजार हुआ खत्म, टाइगर 3 का धासू ट्रेलर रिलीज, इस बार पाकिस्तान में होगी जंग
आखिर इंतजार की घड़ी खत्म हुई और जिस फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, वह रिलीज कर दिया गया है। सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी ‘टाइगर 3’ के साथ सिनेमाघरों में सालों बाद लौट रही है। दोनों ने अब तक साथ में ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के साथ दो बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। अब उनकी ‘टाइगर-3’ के पर्दे पर आने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर सोमवार यानी आज रिलीज हो गया है। ये फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसे मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देश के अमन और देश और दुश्मनों के बीच कितना फासला है। सिर्फ एक आदमी का। इस दमदार लाइन से टाइगर 3 के ट्रेलर की शुरुआत होती है। वहीं, समापन जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं..पर हुआ। इन दोनों डायलॉग के बीच सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के मिशन की दमदार कहानी है। ये कहानी पाकिस्तान तक जुड़ी हुई है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म के ट्रेलर ने वाकई में ब्लास्ट कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक्शन-थ्रिलर मूवी टाइगर 3 को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इसे आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सलमान, कटरीना और इमरान लीड रोल में हैं। ये मूवी ‘एक था टाइगर’ (2012) और ‘टाइगर जिंदा है’ (2017) की सीक्वल है। ये YRF स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है। इससे पहले साल 2019 में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की ‘वॉर’ और 2023 में ‘पठान’ रिलीज हुई। इसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दिवाली पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी मूवी
आखिर ऐसा क्यों हुआ और क्या अविनाश को उसकी खोई हुई पहचान वापस मिल सकेगी, ये तो दिवाली पर ही पता चलेगा, जब फिल्म रिलीज होगी। इसे हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टाइगर 3 की सपोर्टिंग कास्ट
फिल्म में कटरीना कैफ ने जोया का रोल निभाया है, जो एक्स ISI एजेंट है और टाइगर की वाइफ है। इमरान हाशमी निगेटिव रोल में हैं। मूवी में रेवती, रिद्धि डोगरा, विशाल जेठवा, कुमुद मिश्रा, रणवीर शौरी भी हैं। साथ ही शाहरुख खान का कैमियो भी है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।