इंतजार हुआ खत्म, सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित, 99.04 फीसद विद्यार्थी सफल, यहां देखें रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी हो गए हैं। इस साल कक्षा 10वीं में 99.04% छात्रों ने सफलता हासिल की है। वहीं लड़कियों ने लड़कों को 0.35 प्रतिशत से पीछे छोड़ा है। 12वीं कक्षा के नतीजे पिछले हफ्ते ही जारी किए जा चुके हैं, जिसमें 99 फीसदी से ज्यादा छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे। 10वीं कक्षा के परिणाम अनुक्रमांक वार और स्कूल के हिसाब से भी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर उपलब्ध करा दिया गया है। छात्र अपने रोल नंबर के आधार पर और अन्य डिटेल के जरिये अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। जिन छात्रों को अपना रोल नंबर याद नहीं है, वो रोल नंबर फाइंडर की मदद से इसे पा सकते हैं।
सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट 30 जुलाई को घोषित किया था। कोरोना महामारी को देखते हुए सीबीएसई ने इस बार 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया था। सीबीएसई बोर्ड के पहले यूपी उत्तराखंड बोर्ड और अन्य राज्यों के शिक्षा बोर्ड भी अपने रिजल्ट घोषित कर चुके हैं। इस बार सीबीएसई बोर्ड ने भी आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नतीजे तैयार किए हैं।
CBSE की आधिकारिक साइट पर चेक करें रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज दोपहर 12 बजे सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया। जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 10 के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे अपना परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbseresults.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।