जल्द खत्म हो सकता है देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन का इंतजार, दो जून से चलाने की तैयारी
दिल्ली से जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी है। नई ट्रेन देहरादून के लिए चलेगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि जून के पहले सप्ताह में इसका संचालन शुरू हो जाएगा। सूत्रों का कहना है कि यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो इसे दिल्ली के आनंद विहार से दो जून को रवाना किया जाएगा। इससे उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों के लिए एक और विकल्प उपलब्ध होगा। आने वाले माह में दिल्ली से कई अन्य शहरों को वंदे भारत एक्सप्रेस से जोड़ने का प्रस्ताव है। बता दें कि दिल्ली से अभी वाराणसी, कटरा, अंब अंदौरा (ऊना), रानी कमलापति (भोपाल), जयपुर-अजमेर, सहित पांच बंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से चल रही है। उत्तराखंड के देहरादून के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस शुरू होने के बाद दिल्ली से यह छठी वंदेभारत एक्सप्रेस होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहली ट्रेन की 2019 को हुई थी शुरुआत
15 फरवरी, 2019 को देश की पहली स्वदेशी वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से नई दिल्ली के लिए रवाना किया था। उसके बाद अक्टूबर, 2019 में नई दिल्ली से कटड़ा के लिए दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई गई थी। पिछले वर्ष अक्टूबर में नई दिल्ली से हिमाचल के अंब अंदौरा के लिए भी यह ट्रेन चलने लगी है। पिछले माह दिल्ली वालों को दो वंदे भारत एक्सप्रेस मिली थी। एक हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति के बीच और दूसरी नई दिल्ली से अजमेर के बीच चल रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून के लिए ट्रेन चलाने की तैयारी
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि देहरादून के लिए चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या को देखते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया गया है। इससे वहां जाने वाले यात्रियों की यात्रा और यादगार हो सकेगी। जल्द ही इसका टाइम टेबल व अन्य जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। दरअसल देश के कोने-कोने को इसी साल अगस्त माह तक 75 वन्दे भारत ट्रेन जोड़ेनी की योजना पर रेलवे काम कर रहा है। वल्र्ड क्लास ट्रेन 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकडऩे वाली वन्दे भारत के लिए भी देश भर से मांग है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जल्द ही कोटा के लिए भी चलेगी वंदे भारत
दिल्ली से कोटा के लिए भी वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है। मार्च में कोटा से अहमदाबाद के लिए नई ट्रेन शुरू होने पर आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इसकी घोषणा की थी। अधिकारियों का कहना है कि कोटा के साथ ही दिल्ली से खजुराहो, अमृतसर व अन्य शहरों के बीच भी नई ट्रेन चलाने की योजना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रखरखाव के लिए दिल्ली में बनेंगे तीन डिपो
अगले तीन वर्षों में कुल चार सौ वंदे भारत ट्रेनें चलाने की योजना है। आम बजट में भी इस स्वदेशी ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और इसके लिए आधारभूत ढांचा उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। इन ट्रेनों के रखरखाव पूरे देश में नौ डिपो बनाने का फैसला किया गया है। इनमें से तीन डिपो दिल्ली में बनेंगे। आनंद विहार, बिजवासन, शकूर बस्ती में वंदे भारत रखरखाव डिपो बनाने का प्रस्ताव है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।