टिहरी जिले में नाजिर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के टिहरी जिले में दाखिला खारिज के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में धनोल्टी तहसील के नाजीर को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अब उसकी चल और अचल संपत्ति की भी जांच की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने नाजिर बीरेंद्र सिंह कैंतुरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया कि उनकी पत्नी ने 31 जनवरी 2025 को ग्राम छनाड़, थत्यूड जौनपुर जिला टिहरी गढवाल में लगभग 1500 वर्ग मीटर भूमि क्रय की थी। इसके दाखिला खारिज पत्रावली में तहसील नाजिर बीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा ने जान बूझकर गलत आपत्ति रिपोर्ट लगा दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरोप है कि सही रिपोर्ट एवं दाखिल खारिज में नाम चढ़ाने की एवज में रिश्वत की माँग की जा रही है। इस शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता ने जब धनोल्टी तहसील में नाजिर के कार्यालय पर पहुंचकर उसे रिश्वत के 15 हजार रुपये दिए तो उसी मौके पर नाजिर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी अन्य स्थानों पर चल- अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी की जा रही है। सतर्कता निदेशक डॉ. वी मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।