उत्तराखंड के गांवो को कोरोना के दुष्प्रभाव से बचाने को आगे आए तीरथ सरकारः धीरेंद्र प्रताप
उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने तेजी से फैल रहे कोरोना के दुष्प्रभावो से उत्तराखंड के साढे़ सोलह हजार गांव के ग्रामीणों को बचाने के लिए राज्य सरकार से युद्धस्तर पर कदम उठाने की मां की है।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/05/धीरेंद्र.png)
उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने तेजी से फैल रहे कोरोना के दुष्प्रभावो से उत्तराखंड के साढे़ सोलह हजार गांव के ग्रामीणों को बचाने के लिए राज्य सरकार से युद्धस्तर पर कदम उठाने की मां की है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने अपना सारा ध्यान देहरादून पर केंद्रित कर दिया है। वहीं गांव के हालात हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं।
एक बयान में उन्होंने कहा कि सुदूर पर्वतीय जनपदों में और सीमांत क्षेत्रों में लोगों में कोरोना का खतरा दिन प्रतिदिन बड़ता जा रहा है। अब समय आ गया है कि सरकार चंद बड़े शहरों पर नजर रखते हुए राज्य के तमाम उन गांव पर अपनी दृष्टि लगाए, जहां पहले से ही अस्पताल और अच्छे विद्यालय ना होने के कारण लोग पलायन को मजबूर रहे हैं। इस समय यदि वहां लोगों को सुविधाएं ना दी गई तो पहाड़ के गांव अगले एक दो सालों में और खाली हो जाएंगे।
उन्होंने सरकार से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विशेष पैकेज जारी करने, आशा कर्मियों, वहां के अस्पतालों के चिकित्सकों और छोटे कर्मचारियों के वेतन समय से देने, कोरोना से इलाज के लिए तमाम उपकरण और दवाई उपलब्ध कराने, युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन करने की मांग उठाई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
धीरेन्द्र प्रताप जी ने सही कहा, जय कांग्रेस