गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने का समय तय, जानिए अन्य धामों के कब बंद होंगे कपाट
गंगोत्री धाम धाम के कपाट शीतकाल के लिए दो नवंबर की दोपहर को 12:14 पर अभिजीत मुहूर्त में बंद कर दिए जाएंगे। गंगा की विग्रह डोली गंगोत्री से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम मारकंडे मंदिर में करेगी। तीन नवंबर को गंगा की डोली मुखवा में शीतकालीन प्रवास में विराजमान हो जाएगी। उसके बाद छह माह तक गंगा जी के दर्शन मुखबा गांव में होंगे। वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट अगले दिन 3 नवंबर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
केदारनाथ मंदिर के कपाट पूर्व परंपरा के अनुसार इस शीतकाल के लिए भाईदूज के दिन तीन नवंबर को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर बंद किए जाएंगे। वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि शनिवार 12 अक्टूबर को विजय दशमी दशहरे के दिन बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर में पंचाग गणना पश्चात समारोहपूर्वक तय की जायेगी। कपाट बंद होने की तिथि तय करने को लेकर दोपहर साढ़े ग्यारह बजे से कार्यक्रम शुरू हो जायेगा। वहीं, सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के साथ ही लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट एक दिन पहले 10 अक्टूबर को बंद कर दिए गए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।