रिलीज से पहले आज कई सिनेमाघरों में रिलीज होगा जॉन विक: चैप्टर 4 का द थर्सडे प्रीव्यू, लांस रेडिक को समर्पित
चाड स्टेल्स्की के निर्देशन में अभिनेता कीनू रीव्स ‘बाबा यागा’ के रूप में ‘जॉन विक: चैप्टर 4’ में अपनी भूमिका को फिर से दिखाने के लिए वापस आ गए हैं। बिलियन-डॉलर फ्रैंचाइजी का चौथा पार्ट 24 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं, जिन दर्शकों को ज्यादा उत्सुकता है और वह कल का इंतजार नहीं करते, उनके लिए एक शानदार सूचना हम दे रहे हैं। रिलीज से पहली रात को इस फिल्म के देहरादून सहित देश के कई चुनिंदा सिनेमाघरों में आज 23 मार्च की शाम को शो चलाए जा रहे हैं। ये शो शाम छह बजे के बाद के हैं और अधिकांश शो अंग्रेजी के हैं। अगर, आप इसे आधिकारिक रिलीज से पहले इसे देखना चाहते हैं तो 23 मार्च को भारत के चुनिंदा मल्टीप्लेक्स में ‘द थर्सडे प्रीव्यू’ बुक कर सकते हैं। कल 24 मार्च से इस फिल्म के हिंदी और अंग्रेजी में शो अधिकांश सिनेमाघरों में शुरू हो जाएंगे। चैप्टर 4 की कहानी वहीं से आरंभ होगी, जहां चैप्टर तीन की कहानी खत्म हुई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लांस रेडिक को समर्पित है चैप्टर चार
इसके अभिनेता लांस रेडिक का शुक्रवार 17 मार्च को निधन हो गया था। वह 60 वर्ष के थे। फिल्म रिलीज होने के एक हफ्ते पहले अभिनेता के निधन से उनके कोस्टार काफी दुखी हैं। इस फिल्म के अभिनेता कीनू रीव्स और निर्देशक चाड स्टेल्स्की सहित दुनिया भर के प्रशंसक अपने सह-कलाकार लांस रेडिक के निधन का शोक मना रहे हैं। वहीं ‘जॉन विक: चैप्टर 4’ के निर्देशक ने इस फिल्म को लांस रेडिक को समर्पित किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चैप्टर चार होगी सबसे लंबी फिल्म
हॉलीवुड की हिट जॉन विक फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म इस शुक्रवार सिनेमाघरों में उतरेगी। इस फिल्म सीरीज में किआनु रीव्स शीर्षक रोल निभाते हैं। जॉन विक 4, 2019 में आयी जॉन विक चैप्टर 3- पैराबेलम का सीधा सीक्वल है। जॉन विक 4 इस फ्रेंचाइजी की सबसे लम्बी फिल्म है। जॉन का मुकाबला इस बार नये दुश्मनों से होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन भूमिकाओं के लिए आएंगे याद
जॉन विक की सभी चार फ्रेंचाइजी में लांस रेडिक ने कॉन्टिनेंटल होटल में एक दरबान चारोन का किरदार निभाया है। अपने समय के प्रसिद्ध अभिनेता रेडिक को उनके प्रशंसकों द्वारा द वायर, एंजेल हैस फॉलन और व्हाइट हाउस डाउन जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए याद किया जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लांस रेडिक को समर्पित की फिल्म
अपने प्रिय मित्र और को-स्टार की मृत्यु से निराश अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी ने कहा, ‘हम अपने प्रिय मित्र और सहकर्मी लांस रेडिक के निधन से बहुत दुखी हैं। वह बेहतरीन कलाकार थे और उनके साथ काम करने में मजा आता था। हम उनकी पत्नी स्टेफनी, उनके बच्चों, परिवार और दोस्तों के लिए प्रार्थना करते हैं। हम इस फिल्म को उन्हें समर्पित करते हैं। लांस हमें बहुत याद आएंगे।’ फिल्मों में रेडिक के करीबी दोस्त विंस्टन की भूमिका निभाने वाले इयान मैकशेन ने कहा, ‘लांस एक अद्भुत इंसान और एक अद्भुत को-स्टार थे। उनकी पत्नी स्टेफनी और उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
क्या है कहानी
यह ‘जॉन विक’ का चौथा भाग है। इस नए चैप्टर में जॉन विक की दुनिया को एक अलग युग में प्रवेश करते हुए दिखाया जाएगा। वहीं इसमें ‘बाबा यागा’ अपने घातक युद्ध कौशल के साथ अपने दुश्मनों पर कहर बरपाते नजर आएंगे। फिल्म की हाल ही में हुई स्क्रीनिंग और समीक्षाओं के बाद दुनिया भर से इसे प्रभावशाली प्रतिक्रियाएं मिली हैं, जिन्हें देखते हुए कहा जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग कर सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कीनू के अलावा इसमें डॉनी येन, बिल स्कार्सगार्ड, लॉरेंस फिशबर्न, हिरोयुकी सनाडा, शामियर एंडरसन, लांस रेडिक, रीना स्वयंयामा, स्कॉट एडकिन्स और इयान मैकशेन हैं। स्टेल्स्की ने बेसिल इवानिक और एरिका ली के साथ एक निर्माता के रूप में भी काम किया है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।