शिक्षक ने की छात्रा से छेड़छाड़, शिकायत पर परिजन पहुंचे तो खुद को किया टॉयलेट में बंद, फिर हुआ ऐसा
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रामनगर में एक शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के आरोप लगे। जब शिक्षक की शिकायत लेकर परिजन स्कूल पहुंचे और पुलिस स्कूल गई तो शिक्षक ने खुद को बाथरूम में कुंडी लगाकर बंद कर दिया। बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, शिक्षक का आरोप है कि उसे एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।शिक्षक पर छात्रा को जबरन स्काउटिंग लेने का दवाब डालने और छेड़खानी का आरोप है। एमपी हिन्दू इंटर कॉलेज की कक्षा दस की एक नाबालिग छात्रा ने कॉलेज के सहायक अध्यापक विनोद कुमार राजपूत पर जबरन स्काउटिंग कैम्प जॉइन करने व छेड़खानी का आरोप लगाया। उसने शिक्षक की शिकायत परिजनों से की। इस पर परिजन विद्यालय गए और शिक्षक की कारगुजारियों के बाबत प्रधानाचार्य व प्रबंधन को बताया था।
बताया जा रहा है कि उस समय मामला रफा-दफा कर दिया गया था। इसके बाद शिक्षक राजपूत की ओर से उल्टे छात्रा के परिजन के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दे दी गयी। इस पर सोमवार को नाबालिग छात्रा के परिजन विद्यालय पहुंच गए। छात्रा के परिजनों को देखकर आरोपी अध्यापक ने भागकर अपने को विद्यालय के टॉयलेट में बंद कर लिया। प्रधानाचार्य व अन्य लोगों के कहने पर भी जब अध्यापक टॉयलेट से बाहर नहीं निकला तो विद्यालय में हंगामा होने लगा। हंगामा बढ़ते देख घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर विद्यालय पहुंची पुलिस ने अध्यापक को बामुश्किल टॉयलेट से बाहर निकाला।
बाद में पुलिस अध्यापक को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नाबालिग छात्रा की तहरीर के आधार पर छेड़खानी, धमकी आदि के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। दूसरी ओर इस मामले में आरोपी ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए कहा कि उसे जबरदस्ती इस मामले में फंसाया जा रहा है।





