ग्राफिक एरा में घुली लोहड़ी की मिठास, ढोल नगाड़ों की धुन पर खूब थिरके छात्र-छात्राएं

देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं ने हर्षोल्लास से लोहड़ी का त्योहार मनाया। ढोल नगाड़ों की धुन पर छात्र छात्राओं ने खूब नृत्य किया। साथ ही प्रसाद खाकर उत्सव का आनंद उठाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में लोहड़ी के उत्सव के मौके पर कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ने कहा की लोहड़ी का पर्व नए साल का पहला त्योहार है। खेतों में फसल पकने और अच्छी खेती की खुशी में यह पर्व मनाया जाता है। उन्होंने लोहड़ी मनाने के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने लोहड़ी पर गाए जाने वाले गाने ‘सुंदर मुंदरिये तेरा कौन विचार दुल्ला भट्टी वाला…’ गया। आग में मूंगफली डालकर सुख शांति और समृद्धि की प्रार्थना की और गुड़ का प्रसाद खाकर उत्सव का आनंद भी उठाया। कार्यक्रम में दोनों विश्वविद्यालयों के पदाधिकारी, शिक्षक शिक्षिकाएं और सैकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।