पीड़ित राज्य आंदोलनकारी मंच का धरना जारी, तीसरे दिन क्रमिक अनशन पर बैठे दो आंदोलनकारी
शहीद स्मारक देहरादून में पीड़ित राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वाधान में राज्य आंदोलनकारियों को देय 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की बहाली की मांग को लेकर धरना 13वें दिन भी जारी रहा।
शहीद स्मारक देहरादून में पीड़ित राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वाधान में राज्य आंदोलनकारियों को देय 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की बहाली की मांग को लेकर धरना 13वें दिन भी जारी रहा। साथ ही क्रमिक अनशन का आज तीसरा दिन है। अनशन पर राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति उत्तराखंड के केंद्रीय सचिव जानकी प्रसाद राजपूत (उधम सिंह नगर) तथा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी रुद्रप्रयाग के कुलबीर सिंह रावत बैठे। इन दोनों का माल्यार्पण उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति ऋषिकेश के संयोजक वेद प्रकाश शर्मा व आंदोलनकारी मंच देहरादून की सुलोचना भट्ट ने किया।इन अनशनकारियों के समर्थन में आज सोमवार को विकास रावत, बहादुर, लोक बहादुर थापा, लाखन चिलवाल, गोदावरी देवी, सुरेश कुमार, राजा तिवारी, निर्मला बिष्ट, प्रताप सिंह रावत, अभय कुकरेती धरने पर बैठे। उनकी मांग के समर्थन में चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति उत्तराखंड के केंद्रीय महामंत्री नवीन नैथानी ने राज्य सरकार से इस मामले का समाधान कर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों को नौ वर्षों से भटकाया जा रहा है। इससे आंदोलनकारियों का भविष्य अंधकार में है। इसका शीघ्र समाधान होना चाहिए। इससे 1400 सेवारत तथा कोटे के सफल, चायनित लगभग 500 आंदोलनकारियों को न्याय मिल सकेगा। वहीं भविष्य में एक बार प्रत्येक आंदोलनकारी को मौका मिलेगा।




