टल गया तूफान, आज उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना, दो दिन बाद फिर शुरू होगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग ने आज रविवार को भी कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। इसकते बाद दो दिन मौसम शुष्क रहने के बाद 23 मार्च से एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, एक दो दिन तक उत्तराखंड में तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री अधिक रहने की संभावना है। इसके बाद तापमान में धीरे धीरे कमी आ सकती है। आज रविवार यानी कि 20 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं कहीं गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
इसके बाद 21 व 22 मार्च को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। 23 मार्च को उत्तरकाशी, देहरादून जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन से साथ हो सकती है। इसके अगले दिन 24 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है।