Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 12, 2024

ग्रहों की स्थिति बता रही है कि 15 जून के बाद कोरोना महामारी से मिलनी शुरू होगी राहत : आचार्य डॉक्टर सुशांत राज

आचार्य डॉक्टर सुशांत राज ने इस साल भविष्यवाणी की है की 15 जून के बाद से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी कम होनी शुरू हो जाएगी।

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया को भय की एक खाई में धकेल दिया है। दुनियाभर के कई देशों में इस महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन लगाना पड़ा और साल 2020 का बड़ा हिस्सा इसी लॉकडाउन की भेंट चढ़ गया। करोड़ों लोग इस बीमारी की चपेट में आए। अधिकतर देशों की अर्थव्यवस्था भी गर्त में चली गई। वहीं इस वर्ष 2021 में फिर यह बीमारी लाखों लोगों की जिंदगियां खत्म कर चुकी हैं। कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से पहले इसकी भविष्यवाणी करने वाले आचार्य डॉक्टर सुशांत राज ने इस साल भविष्यवाणी की है की 15 जून के बाद से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी कम होनी शुरू हो जाएगी।
आचार्य डॉक्टर सुशांत राज का कहना है कि कोरोना वायरस से जूझ रहे भारत को 15 जून के बाद से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा की अभी स्थिति ऐसी ही रहेगी। जून में संक्रमण पर काबू पाने की स्थिति बन जाएगी। लेकिन लोगों में व्याप्त भय और कोरोना वायरस के चलते लगाए गए प्रतिबंध अभी समाप्त नहीं होंगे। ये वायरस जल्द कब्जे में आ जाएगा।
आचार्य डॉक्टर सुशांत राज का कहना है कि जब गुरु और केतु का समीकरण धनु राशि में बनता है तो किसी ना किसी प्रकार से बीमारियों का संक्रमण इस काल में बढ़ता है, जिससे जान माल की काफी क्षति होती है। केतु और गुरु के इस युति की पुनरावृत्ति 129 वर्षों के बाद होती है। इस युति में एक विशेष कारण यह था कि जब भी केतु और गुरु का आपसी संबध धनु राशि में बना तो उसका जो समय था वह बहुत छोटा होता था।
कुछ महीने या कुछ दिन, कहीं-कहीं पर केवल 15 दिनों का ही समीकरण पाया था। परंतु 2019 में जब यह गुरु केतु का समीकरण बना 5 नवबंर 2019 से प्रारभं होकर 24 सितबंर 2020 तक चला जो कि बहुत लंबा समय था। उस पर एक विपरीत कारण यह कि 25 जनवरी 2020 तक इस पर शनि महराज ने भी संबंध बनाए रखा और इस समीकरण को एक खतरनाक रूप दिया। इसके बाद साल 2021 में एक बार फिर से षटग्रही योग 9 से 11 फरवरी के मध्य बना। इसके बाद स्थितियां भी गंभीर होती गयी। भूकंप, ग्लेशियर का टूटना साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना ने फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए। अब एकबार फिर से विश्व के साथ हमारे देश में कोरोना विकराल रूप धारण कर चूका हैं।
वायरस के लिए हम केतु एवं बुध और इनके नक्षत्रों को ही लेते हैं। यहां पर केतु ज्येष्ठा नक्षत्र में वृश्चिक राशि में स्थित है। जिस पर मंगल की दृष्टि है जो इसे और खतरनाक स्वरूप प्रदान कर रही है। इसके साथ ही साथ सूर्य चंद्रमा एवं बुद्ध तीनों ही रेवती नक्षत्र में स्थित हैं। ऐसी स्थिति में अभी तो कोविड-19 से जून से पहले छुटकारा मिलते हुए नहीं दिखाई दे रहा है।
आचार्य का परिचय
नाम डॉ. आचार्य सुशांत राज
इंद्रेश्वर शिव मंदिर व नवग्रह शनि मंदिर
डांडी गढ़ी कैंट, निकट पोस्ट आफिस, देहरादून, उत्तराखंड।
मो. 9412950046

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page