कार्मिक विभाग के सचिव के साथ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की 15 अक्टूबर को होगी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

उत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों के विभिन्न लंबित प्रकरणों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों की बैठक कार्मिक सचिव शैलेश बगौली के साथ होगी। ये बैठक सचिवालय में 15 अक्टूबर को तय की गई है। इसकी जानकारी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आरपी जोशी ने दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद कर्मचारी हितों से जुड़े प्रकरणों को लेकर लगातार शासन एवं सरकार के समक्ष रख रहा है। साथ ही उन्हें हल कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य कार्मिकों को दीपावली बोनस एवं केंद्र सरकार के कर्मचारियों की बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिलाएने के लिए प्रसास किए गए हैं। इसकी फाइल अनुमोदन के लिए सीएम के पास पहुंच चुकी है। शीघ्र ही कर्मचारियों को इसका लाभ मिलने की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि परिषद के के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने राज्य कार्मिकों को गोल्डन कार्ड के अन्तर्गत आ रही समस्याओं पर भी वित्त सचिव दिलीप जावलकर के समक्ष नाराजगी प्रकट की थी। उन्हें अवगत कराया गया कि कुछ निजी अस्पताल गोल्डन कार्ड के अंतर्गत मात्र 10 बेड ही संचालित कर रहे हैं। वहीं, कुछ ने तो गोल्डन कार्ड के आधार पर भरती करने से इनकार कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विगत शनिवार को एक प्रकरण राज्य कर्मचारी को गोल्डन कार्ड के अन्तर्गत आने वाले अस्पतालों ने इलाज देने से इनकार कर दिया गया। ऐसे में मरीज को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल को रेफर किया जाता रहा। इस मामले में भी परिषद की ओर से वित्त सचिव दिलीप जावलकर के समक्ष नाराजगी प्रकट की गई। इस पर सचिव की ओर से स्वास्थ्य सचिव को योजना से सम्बन्धित शासन स्तर पर पूर्व में लिए गए निर्णय अनुसार प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरपी जोशी ने बताया कि परिषद ने यह भी अवगत कराया गया था कि कर्मचारियों के वाहन भत्ता एवं यात्रा भत्ता संसोधन से सम्बन्धित प्रस्ताव अगली कैबिनेट बैठक में लाये जाने का आश्वासन सचिव की ओर से परिषद को दिया गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।