Video: निर्माता निर्देशक की गलती से एक दिन पहले रिलीज हो गया गीत, अब सुनो और नाचो

स्वागत फिल्म्स की ओर से जौनसारी गीत-बांदा तू जौनसारौ की, को रिलीज करने की तिथि दस फरवरी तय की गई थी। निर्माता और निर्देशक बाबूराम शर्मा के मुताबिक गलती से ये एक दिन पहले यूट्यूब में जारी हो गया। गीत को बाबूराम शर्मा ने लिखा है और आवाज भी दी है। संगीत बीडी कश्यप का है। प्रोडक्शन मैनेजर विजय नेगी हैं। सुनिता शर्मा भी इसकी निर्माता हैं। गीत के संबंध में बाबूराम कहते हैं कि ये सभी को नाचने के लिए मजबूर कर देगा। इसकी ताल बहुत ही प्यारी है। नाचने के लिए वैसे ही आगे शादी विवाह का मौसम भी आ रहा है और उम्मीद करता हूं कि आप सभी इस गीत का खूब इंजॉय करेंगे।
https://youtu.be/zMb_Ppnfxak