परिवार के बेटे ने ही कुल्हाड़ी से आठ लोगों की कर दी हत्या, खुद भी लगाई फांसी, आठ दिन पहले हुई थी शादी
रात दो बजे के करीब जब घर के सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे, तब परिवार का बेटा ही हैवान बन गया। उसने कुल्हाड़ी से सोते हुए परिवार के आठ सदस्यों को काटकर मौत की घाट उतार दिया। वहीं, वहीं 10 वर्षीय लड़के पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया। उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। इसके बाद आरोपी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये दिल दहला देने वाली घटना मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा हुई। ये मामला तमिया के पास जंगल में स्थित आदिवासी बाहुल्य ग्राम बोदलकछार का बताया जा रहा है। जिस शख्स ने बड़ी बेरहमी के साथ ये हत्याएं की, उसे मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है। बेटे द्वारा किए गए इस खौफनाक हत्याकांड की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देर रात दो बजे हुआ खौफनाक हत्याकांड
यह घटना मंगलवार देर रात दो-तीन बजे की बताई जा रही है। माहुलझिर पुलिस मौके पर पंहुच चुकी है और पूरे गांव को सील कर दिया है। छिंदवाड़ा से पुलिस अधीक्षक मौके के लिए रवाना हुए हैं। अभी आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दहशत में हैं इलाके के लोग
इस सामूहिक हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना स्थल के आस पास के लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आरोपी मौके से भागा। इसके बाद उसने लगभग 100 मीटर की दूरी पर रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहले पत्नी, फिर बहन-मां, बच्चे सभी को मारा
आरोपी ने सबसे पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर एक-एक कर मां, भाई, बहन, भाभी और बच्चों को मार डाला। आरोपी ने इसके बाद ताऊ के घर जाकर 10 साल के लड़के पर भी हमला किया, लेकिन वह जान बचाकर भाग गया। उसने ही आस-पड़ोस के लोगों को पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इस हत्याकांड की जानकारी दी। आरोपी के ताऊ के लड़के ने बताया कि घटना रात 3 बजे के आसपास की है पहले पत्नी की हत्या करने के बाद उसने मां (55 वर्ष), भाई (35 वर्ष), भाभी (30 वर्ष), बहन (16 वर्ष), भतीजा (5 वर्ष), दो भतीजी (4 व डेढ़ साल) का कुल्हाड़ी से सोते वक्त गला काट डाला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
8 दिन पहले हुई थी आरोपी की शादी
इस भयानक हत्याकांड के विचलित कर देने वाले वीडियो भी सामने आए हैं। वहीं एसपी मनीष खत्री ने कहा कि 21 मई को ही आरोपी की शादी हुई थी। गांव वालों का भी कहना है कि जब से शादी हुई है तब से उसके पागलपन की हरकते बढ़ गई थी। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक, घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
छिंदवाड़ा पुलिस ने गांव को सील कराया
माहुलझिर पुलिस ने मौके पर पंहुच पूरे गांव को सील करा दिया है। छिंदवाड़ा से पुलिस अधीक्षक मौके के लिए रवाना हुए। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के पास लगभग 100 मीटर की दूरी पर आरोपी का शव पेड़ से लटका पाया गया। वारदात के बाद पुलिस मौक पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।