उत्तराखंड में भी गूंजेगा- मैं लड़की हूं, का नारा, नौ जनवरी को प्रियंका गांधी वाड्रा की दो रैलियां
उत्तराखंड में कांग्रेस के चुनाव अभियान को गति देने के लिए राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की दो रैलियां नौ जनवरी हो होने जा रही हैं। यानी कि अब प्रियंका गांधी का-मैं लड़की हूं, का नारा उत्तराखंड में भी गूंजने जा रहा है।
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि प्रियंका गांधी की एक रैली श्रीनगर गढ़वाल में होगी और दूसरी रैली का आयोजन अल्मोड़ा में तय किया गया है। दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर दिन भर चली बैठक के साथ-साथ पार्टी ने नरेंद्र मोदी की 30 दिसंबर की रैली के जवाब में गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल में दोनों रैलियों के आयोजन का फैसला किया है। पार्टी चाहती है कि वह राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले यह विशाल जन प्रदर्शन आयोजित कर ले। उसके तुरंत बाद वह सुकून से अपने पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा कर सके।
दिल्ली में हुई बैठक में मौजूद पार्टी नेताओं में पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत पार्टी के चारों प्रभारी केंद्रीय प्रभारी देवेंद्र यादव, सह प्रभारी राजेश धर्मानी, दीपिका पांडे सिंह और कुलदीप कुमार भी शामिल रहे। आज दिनभर पार्टी के कांग्रेस वार रूम में टिकटों के विचार विमर्श में लगे रहे और देर शाम उम्मीदवारों के साथ-साथ जनशक्ति के प्रदर्शन को लेकर देहरादून के लिए रवाना हो गए। कल पार्टी अध्यक्ष गणेश गोदियाल की अध्यक्षता में 9 जनवरी को श्रीनगर गढ़वाल और अल्मोड़ा में प्रियंका गांधी वाड्रा की होने वाली रैलियों की तैयारियों पर राज्य कांग्रेस मुख्यालय में व्यापक चर्चा की जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।