40 हजार रुपये कर्ज लेकर खोली दुकान, चोरों ने साफ किया सामान, हालत देख चोरों का पसीजा दिल, दिखाई दरियादिली
चोर तो चोर होता है। उसके लिए कोई ईमान धर्म नहीं होता। वह तो जहां मौका मिले तो चोरी को अंजाम देता है। फिर भी चोरी की एक घटना ऐसी हो गई, जिसके बाद की घटना को सुनकर हर कोई हैरान है।

घटना यूपी में बुंदेलखंड के बांदा की है। बांदा जिले के बिसंडा थाना इलाके के चन्द्रायल गांव में रहने वाले दिनेश तिवारी आर्थिक तौर पर काफी कमजोर हैं। दिनेश तिवारी ने आर्थिक तंगी के कारण 40 हजार हजार रुपये कर्ज लेकर घर के पास ही वेल्डिंग करने की दुकान खोली थी। वह मेहनत से काम करने जल्दी से जल्दी कर्ज पूरा करना चाहते थे। इसके लिए वह रोज सुबह दुकान खोलकर देर रात तक काम करते थे। रोजाना की तरह 20 दिसंबर की सुबह जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे तो ताला टूटा मिला और औजार समेत अन्य सामान गायब थे।
इसको लेकर काफी परेशान दिनेश तिवारी ने खोजबीन भी की, लेकिन उनको सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी थी। इस घटना के दो दिन बाद ही दुकान से चोरी गया पूरा सामान दुकान के पास एक खाली जगह पर बोरी के अंदर बंद मिला। उसमें चोरों की ओर से एक पर्चा चिपकाया गया था। लिखा था कि गलत सूचना के चलते उन्होंने घटना की, जिसका उन्हें खेद है। इस घटना के बाद से पुलिस भी हैरान है। यह प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।