राहुल गांधी के पीछे दिख रही तस्वीर का राज, श्वेत पत्र के साथ ही सोशल मीडिया में छाई तस्वीर
राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मोदी सरकार पर कई सवाल उठाए, लेकिन ट्विटर पर कुछ लोगों का ध्यान जिस चीज ने सबसे ज्यादा अपनी ओर खींचा, वो थी राहुल गांधी के वीडियो के बैकग्राउंड में दिख रही एक तस्वीर।
अब ये तस्वीर ट्विटर में चर्चा का विषय बन गई है। राहुल गांधी के पीछे दीवार पर टंगी तस्वीर को लेकर आर्किटेक्ट सीतू महाजन कोहली ने राहुल गांधी के भांजे, रेहान राजीव वाड्रा को टैग करते हुए लिखा कि मुझे पीछे की तस्वीर बेहद पसंद आई है! यह गोर्जियस है। क्या यह आपकी है रेहान?
इस सवाल के जवाब में रेहान वाड्रा ने जवाब देते हुए कहा कि हां वह एक फोटोग्राफर हैं। इस पर उन्होंने तस्वीर की और तारीफ करते हुए लिखा-स्टनिंग रेहान। आप पहले से ही मेरे फेवरेट फोटोग्राफर हैं। आपके फोटोग्राफ मेरे इंटीरियर्स में काफी जान डालते हैं। इसके जवाब में रेहान ने कहा-शुक्रिया, मुझे खुशी है कि आपको मेरा काम पसंद आया।
प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे हैं रेहान
रेहान राजीव वाड्रा, राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे हैं। वह 20 साल के हैं और एक फोटोग्राफर हैं। वह इंस्टाग्राम पर एक फोटोग्राफी पेज चलाते हैं। वह अपने पेज पर नियमित रूप से अपनी तस्वीरें साझा करते रहते हैं। राहुल गांधी के वीडियो के बैकग्राउंड में जो तस्वीर दिखाई दे रही है, उसे रेहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फरवरी में शेयर किया था। उन्होंने अपनी तस्वीर के कैप्शन में लिखा था-दुनिया के टॉप पर। माउंट एवरेस्ट आसमान से।
राहुल ने उठाए सवाल और दिए थे ये सुझाव
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था कि भारत में तीसरी लहर में स्थिति और भी खराब होने वाली है। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर तो खराब थी ही और इस दौरान मरने वालों की संख्या दिए गए आंकड़े से 5 से 6 गुना ज्यादा हो सकती है। राहुल गांधी अपनी वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोरोना से हुई मौतों पर डेटा की हेराफेरी पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि- यह निश्चित है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि सरकार सच छुपा रही है। मेरे विचार से मरने वालों की संख्या रिपोर्ट किए गए आंकड़े से 5 से 6 गुना ज्यादा है, लेकिन अब इस पर बहस करने से कोई फायदा नहीं है।
तीसरी लहर और भी खराब होने वाली है
राहुल ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि पूरा देश जानता है कि तीसरी लहर आने वाली है। वायरस अपना स्वरूप बदल रहा है। इसीलिए हम सरकार से आग्रह कर रहे हैं कि वह अभी से पूरी तैयारी करे। उन्होंने कहा महामारी खत्म होने के बाद हम सरकार पर हमला कर सकते हैं कि आपने आंकड़ों को लेकर झूठ क्यों बोला।अभी यह सवाल पूछने का वक्त नहीं है। आज मैं फिर से इस बात को दोहरा रहा हूं कि दूसरी लहर तो खराब थी ही, लेकिन तीसरी लहर और भी खराब होने वाली है। इसलिए टीकाकरण पर ध्यान देना चाहिए और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वायरस को फिर से पनपने न दिया जाए।
तब प्रधानमंत्री उनके साथ नहीं खड़े थे
पिछले दिनों डॉक्टरों से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री के भावुक हो जाने से जुड़े सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आंसू इन परिवारों के आंसू नहीं पोंछ सकते। वे परिवार जानते हैं कि जब लोगों की मौत हो रही थी तो प्रधानमंत्री उनके साथ नहीं खड़े थे। उनके आंसू लोगों को नहीं बचा सके। लोगों की जान ऑक्सीजन से बच सकती थी जो उन्हें समय पर नहीं मिली। प्रधानमंत्री तो पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ रहे थे। इस देश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, लेकिन बहुत सारे लोगों की, ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई। ऐसे कई परिवारों को मैं जानता हूं।
व्हाइट पेपर में चार सुझाव
राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी की ओर से श्वेत पत्र जारी करने पर कहा कि इसमें तीसरी लहर की तैयारी, पहली और दूसरी लहर की खामियां का अध्ययन करना, छोटे और बड़े कारोबारियों को आर्थिक रूप से मदद और और कोविड मुआवजा कोष बनाने का जिक्र है। राहुल ने कहा कि जब तीसरी लहर आए तो आम लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हो और जिनके परिवार में कोरोना से मौत हुई है उन्हें आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि देश में दूसरी लहर जब पीक पर थी तो प्रधानमंत्री का फोकस पश्चिम बंगाल चुनाव पर था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
बहुत सही, जै कांग्रेस