अजय देवगन की रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस का दूसरा ट्रेलर रिलीज, वीडियो में देखें जबरदस्त अंदाज
सस्पेंस से भरपूर डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की मोस्ट अवेटेड हॉटस्टार स्पेशल्स क्राइम थ्रिलर 'रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस' के दूसरे ट्रेलर को मुंबई के एक इवेंट में रिलीज किया गया।
छह एपिसोड्स की यह सीरीज पूरी दुनिया में लोकप्रिय हुई ब्रिटिश सीरीज ‘लूथर’ का भारतीय वर्जन है। इस सीरीज में एक डार्क और जटिल कहानी है, जिसमें अत्यधिक चालाक अपराधियों के मनोविज्ञान में उतरकर उनका पीछा कर रहे डिटेक्टिव की समय के खिलाफ विचित्र दौड़ दिखाई गई है। ‘रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 4 मार्च को हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, और बंगाली में स्ट्रीम होगी।
अजय देवगन ने रुद्र को लेकर कहा कि रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस में मेरा किरदार अब तक का सबसे ग्रे किरदार है, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। मेरे लिए यह चुनौतीपूर्ण और प्रेरणाप्रद है। मैं अपने फैंस के साथ रुद्र का मैजिक साझा करके बहुत खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें यह शो उतना ही पसंद आएगा, जितनी मेहनत से हमने इसे बनाया है।
ईशा देओल ने कहा कि अपने दोस्त और सह कलाकार, अजय देवगन के साथ एक बार फिर स्क्रीन साझा करने का अनुभव बहुत रोमांचक है। उन्होंने पहले दिन से ही कैमरे के सामने मेरी वापसी को आसान बना दिया। ‘रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रख रहीं राशि खन्ना ने कहा कि रुद्र मेरे लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह मेरे द्वारा निभाया गया अभी तक का सबसे मुश्किल किरदार है, जिसने मुझसे कड़ी मेहनत करवाई। मुझे उम्मीद है कि मुझे यह किरदार निभाने में जितना मजा आया है, दर्शकों को भी यह उतना ही पसंद आएगा। मैं अजय देवगन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।
अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर ने कहा, ‘रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस के साथ हम बड़े पैमाने पर अजय देवगन के डिजिटल डेब्यू का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं। एक अद्भुत कलाकार, क्रू और हमारे प्रोडक्शन पार्टनर, बीबीसी स्टूडियो के साथ इस अनूठी कहानी पर काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा है। अप्लॉज, दमदार कहानियों और स्टोरिटेलिंग पर विश्वास रखता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।