केन्द्र में कांग्रेस सरकार के समय शुरू की गई जनहित की योजनाओं ने बचाई देश के गरीब की जानः राजीव महर्षि
राजीव महर्षि ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय 2013 में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लाया गया और उसी को आधार बनाकर कोरोना की आपदा के समय भारत सरकार ने 80 करोड़ लोगों के घरों तक राशन पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर जब देश का नौजवान, गरीब, मजदूर लाकडाउन के कारण औद्योगिक संस्थान बन्द होने के चलते बेरोजगार होकर खाली हाथ अपने गांव लौटा तो उसको उसी के गांव में रोजगार देकर रोकने का काम मनरेगा योजना ने किया। ये योजना कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने अपने 8 साल के कार्यकाल में एक भी ऐसी योजना की शुरूआत नहीं की, जिसे याद किया जा सके। मोदी सरकार में शुरू की गई योजना मुफ्त गैस सिलेंडर की थी, परन्तु आज लोगों के घरों में सिलेंडर खाली पड़े हैं। क्योंकि रसोई गैस के दाम गरीब की पकड से बाहर हो गये हैं। घर-घर नल, घर-घर जल योजना शुरू तो की गई, परन्तु नलों में पानी कहां से आयेगा ये सोचनीय विषय है। गरीबों के जन-धन खाते खोले गये, परन्तु उनमें उल्टे बैलेंस की कमी के कारण लोगों द्वारा जमा किये गये धन में से कटौती हो रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी तरह कश्मीर से धारा 370 तो हटी, परन्तु कश्मीरी हिन्दुओं के विस्थापन की सरकार के पास कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने सहयोगी उद्योगपतियों के कर्ज तो माफ कर रही है, परन्तु गरीब किसान की कर्ज माफी तो दूर उसकी मेहनत की कमाई के भी पूरे दाम नहीं देना चाहती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजीव महर्षि ने कहा कि भाजपा की जननी आरएसएस जिस तिरंगे को कभी नहीं स्वीकार पाई, आज भाजपा उस तिरंगे पर भी अपना एकाधिकार बताकर छद्म राष्ट्रवाद का ढोंग कर रही है। इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी जब भाजपा नेता कहेंगे तिरंगे की खोज ही भाजपा ने की। परन्तु इस देश की महान जनता भाजपा की कारगुजारी को देख रही है तथा समय आने पर ईट का जवाब पत्थर से देगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।