पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के प्रतिनिधियों को मिला सीएम का आश्वासन, उपनलकर्मियों ने सीएम आवास में पिया जूस
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को देर सायं पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड के प्रतिनिधियों ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से 01 अक्टूबर 2005 के बाद सरकारी सेवा में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी एवं शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल किये जाने से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा। गौरतलब है कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उत्तराखंड में भी लंबे समय से आंदोलन चलाया जा रहा है। हालांकि आंदोलन दो अलग अलग संगठन कर रहे हैं, लेकिन मांग एक ही है।मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी मांगों से संबंधित प्रस्ताव केन्द्र सरकार को प्रेषित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली, प्रदेश महामंत्री मुकेश रतूड़ी आदि उपस्थित थे।
हल्द्वानी के उपनलकर्मियों ने समाप्त किया आंदोलन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को देर सायं मुख्यमंत्री आवास में उपनल कर्मचारी समिति डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्रतिनिधियों ने भेंट की। उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने तथा सम्बन्धित प्रकरणों को आगामी कैबिनेट में लाये जाने का आश्वासन समिति के सदस्यों को दिया। मुख्यमंत्री ने आंदोलनरत कर्मियों को जूस पिलाया। इसके बाद उन्होंने अपना आन्दोलन समाप्त करने की घोषणा की। साथ ही मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पीएस बोरा, महामंत्री संजय पाण्डे, शंकर कोरंगा आदि उपस्थित थे।




