यूएई में होंगे आइपीएल के बचे हुए मैच, ये है संभावित तिथि, पढ़िए क्रिकेट से संबंधित खबर
आइपीएल 2021 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अब आइपीएल के बचे मैच यूएई में आयोजित कराने की तैयारी है। इन मैचों का आगाज 19 या 20 सितंबर से हो सकता है और टूर्नामेंट का फाइनल यूएई में 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। कहा तो यहां तक जा रहा है कि आइपीएल के बचे मैचों के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी भी उपलब्ध रहेंगे। सभी इंग्लिश खिलाड़ी भारत के खिलाड़ियों के साथ एक ही चार्टेड प्लेन में यूएई तक का सफर करेंगे। यूएई पहुंचने के बाद खिलाड़ियों को तीन दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा। यह नियम कैरेबियन खिलाड़ियों पर भी लागू होगा। इस बार आईपीएल में 10 डबल हैडर मैच रखे जाएंगे, जिससे टूर्नामेंट का समापन जल्द किया जा सके।
कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2021 को 4 मई को स्थगित कर दिया गया था। दरअसल खिलाड़ियों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे। इसके बाद बीसीसीआइ को आइपीएल स्थगित करने का फैसला करना पड़ा। बीसीसीआइ ने सभी हितधारकों से बात की है और अब आइपीएल की संभावित शुरुआत 18 सितंबर से 20 सितंबर के बीच हो सकती है। चूंकि 18 सितंबर को शनिवार और 19 को रविवार है। इसलिए इस बात की अधिक संभावना है कि टूर्नामेंट का फिर से आगाज सप्ताहांत पर हो सकता है।
इसी तरह 9 या 10 अक्टूबर को टूर्नामेंट का आखिरी मैच खेला जाएगा। सूत्रों के हवाले कहा गया है कि- हम कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहे हैं और चार मुख्य खेलों (दो क्वालीफायर, एक एलिमिनेटर और फाइनल) के साथ 10 डबल हेडर और सात शाम के मैच होंगे। जो 31 मैचों की सूची को पूरा करते हैं।
भारतीय टीम (Eng vs Ind) जून के पहले हफ्ते में इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो जाएगी। साथ ही, टीम विराट को जून में वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप फाइनल भी खेलना है। टेस्ट सीरीज 14 सितंबर को खत्म होगी और आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को कोई सीरीज नहीं खेलनी है। वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर में होगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।