उत्तराखंड के पहाड़ों में जारी रहेगा बारिश का दौर, मैदानी क्षेत्र रहेंगे सूखे, धीरे धीरे तापमान में होगा इजाफा, जानिए मौसम का हाल
मई माह उत्तराखंड में बारिश के लिहाज से काफी बेहतर रहा है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मार्च और अप्रैल माह सूखे चले गए। वहीं, मई माह में जमकर बारिश हुई। ऊंची चोटियों में बर्फबारी भी हुई और मैदानों में बारिश भी हुई।
एक सप्ताह में इन जिलों में खूब हुई बारिश
उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का क्रम बना हुआ है। देहरादून में एक सप्ताह के भीतर 57 मिमी बारिश हुई, जोकि सामान्य से ढाई गुना अधिक है। हरिद्वार में सामान्य से चार गुना अधिक 28 मिमी और टिहरी व पौड़ी में भी करीब दोगुनी बारिश हुई है। पूरे प्रदेश की बात करें तो सामान्य बारिश 16 मिमी के सापेक्ष 32 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है।
तापमान की स्थिति
यदि तापमान की बात करें तो अप्रैल माह में राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। वहीं, मई माह में पिछले कुछ दिन पहले तक अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहा। देहरादून में आज शुक्रवार 27 मई को भी अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। 28 मई को अधिकतम 34 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री तक तापमान रह सकता है। 29 और 30 मई को अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच सकता है। 31 मई को 36 डिग्री तक, एक जून को 37 डिग्री तक अधिकतम तापमान रह सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 24 डिग्री पर रह सकता है। इसके बाद गर्मी में और इजाफा हो सकता है और दो जून से अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है।
आज के मौसम का हाल
आज शुक्रवार यानि कि 27 मई को राज्य के मैदानी इलाकों में सुबह से ही धूप खिली हुई है। एक दिन पहले गुरुवार को भी दिन भर धूप रही थी। वहीं, पर्वतीय इलाकों में बादल हैं। जहां बीच बीच में बारिश हो रही है। आज भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर दोपहर बाद से शाम तक हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है।
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
कल 28 मई को भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। 29 मई को भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद 30 जून से राज्यभर में मौसम शुष्क हो जाएगा।
आज का यलो अलर्ट
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेश बिक्रम सिंह ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है। ऐसे में राज्य के कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में आज यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बिजली चमकने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है। खासकर कुमाऊं मंडल के पर्वतीय में विशेष सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।