भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से आयोजित की गई क्वालिटी रन, बालक वर्ग में साहिल और बालिका वर्ग में दीपिका पाल रहे प्रथम
भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा के निदेशक सुधीर विश्नोई तथा कॉलेज के शिक्षकों ने हरी झंडी दिखाकर क्वालिटी रन को रवाना किया। इस दौड़ में 120 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महंत इंदिरेश हॉस्पिटल परिसर से शुरू हुई यह दौड़ श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज के प्रांगण पर समाप्त हुई। इसमें छात्र वर्ग में प्रथम स्थान साहिल, द्वितीय स्थान कुलदीप और तृतीय स्थान कृष्ण पंवार ने प्राप्त किया। वहीं, छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान दीपिका पाल द्वितीय स्थान दीपा बिष्ट तथा तृतीय स्थान प्रिया ने प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस उपलक्ष में कॉलेज प्रांगण में निदेशक भारतीय मानक ब्यूरो ने छात्रों एवं छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी डॉ आनंद सिंह राणा, डॉ विवेक कुमार तथा एनसीसी प्रभारी डॉ महेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। महाविद्यालय के खेलकूद सचिव डॉ हरीश जोशी, डॉक्टर संजय पडालिया और डॉक्टर हर्षवर्धन पंत उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।