ट्विटर में नहीं थम रहा छंटनी की सिलसिला, डिप्टी जनरल काउंसिल को मस्क ने नौकरी से निकाला
आपको बता दें कि एलॉन मस्क के नेतृत्व वाले ट्विटर ने पहले ही दुनिया भर में अपने लगभग 50 फीसद कर्मचारियों को निकाल दिया है। एलॉन मस्क के अधिग्रहण के तुरंत बाद ट्विटर ने वैश्विक लागत-कटौती के एक हिस्से के रूप में कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की थी। इसके तहत कंपनी ने 4 नवंबर को अपने 50 फीसद कर्मचारियों यानी करीब लगभग 3700 लोगों को बर्खास्त कर दिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पिछले हफ्त मस्क के साथ मिलकर जर्नलिस्ट मैट टैबी ने “ट्विटर फाइल्स” जारी किया है। यह मुख्य रूप से राजनेताओं के साथ लिंक का खुलासा करने के लिए कंपनी के अंदर हुई बातचीत का एक डॉक्यूमेंट था। इसमें बताया गया है कि 2020 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव तक कैसे सोशल नेटवर्क ने हंटर बाइडेन के लैपटॉप की स्टोरी को सामने आने से रोकने पर फोकस किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस फाइल में आरोप लगाया गया है कि पिछले ट्विटर मैनेजमेंट ने 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले हंटर बाइडेनन के लैपटॉप के बारे में रिपोर्टिंग को दबाने के लिए कई कदम उठाए थे। ट्विटर फाइल्स के अनुसार, ट्विटर के डिप्टी जनरल काउंसिल जेम्स बेकर इस विषय पर चर्चा में भाग लिया कि क्या लैपटॉप की स्टोरी ट्विटर की “हैक मटेरियल” पॉलिसी के तहत आती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।