नशा मुक्ति केंद्र से फरार चारों युवतियों को पकड़ा, केंद्र संचालक पर लगाए दुष्कर्म के आरोप, संचालिका गिरफ्तार
प्रकृति विहार, टर्नर रोड, क्लेमेनटाउन में स्थित वाक एंड विन सोबेर लीविंग होम एंड काउंसिलिंग सेंटर-नशा मुक्ति केंद्र में फरवरी में पांच युवतियों को नशा छुड़वाने के लिए भर्ती कराया गया था। गुरुवार पांच अगस्त की शाम करीब पौने छह बजे मौका देखकर चार युवतियों ने गेट का ताला खोला और निकल गई। केंद्र के संचालक को जब जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक केंद्र में कुल पांच युवतियां थीं, जिनमें से चार भाग गई थीं। इनमें से तीन देहरादून और एक रुड़की की रहने वाली हैं। पुलिस ने युवतियों के घरों का पता कर स्वजन से भी संपर्क किया था। इस बीच पुलिस ने सभी चेक पोस्ट पर चेकिंग की और होटलों में भी संपर्क किया। शुक्रवार को रेसकोर्स स्थित एक होटल में युवतियों के ठहरे होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने युवतियों को पकड़ लिया।
इसके बाद युवतियों से हुई पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए। युवतियों ने केंद्र संचालक पर दुष्कर्म के आरोप लगाए। बताया कि इसी वजह से वे केंद्र से भागीं थीं। इन युवतियों ने बताया कि उनके साथ विद्या दत्त रतूड़ी ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया। संचालिका विभा सिंह से शिकायत करने पर उल्टे उनके साथ मारपीट की गई। संचालिका ने विद्या दत्त रतूड़ी का साथ दिया गया। उक्त चारों बरामद लडकियों की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेनटाउन पर उक्त केन्द्र की संचालिका विभा सिंह व विद्यादत्त के विरूद मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने केन्द्र की मुख्य संचालिका अभियुक्ता विभा सिंह को गिरफ्तार कर लिया। केन्द्र के संचालक विद्यादत्त रतूड़ी अपनी गरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है।
ये है गिरफ्तार आरोपी
विभा सिंह पुत्री रविन्द्र सिंह निवासी 1/608 न्यू विष्णु पुरी सुरेन्द्र नगर अलीगढ़ हाल पता WALK AND WIN SOVAR LING HOME प्रकृति विहार क्लेमेन्टाउन जनपद देहरादून।
फरार अभियुक्त
विद्यादत्त रतूड़ी पुत्र हर्षमणी निवासी देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी WALK AND WIN SOVAR LIVING HOME प्रकृति विहार क्लेमेन्टाउन जनपद देहरादून।
उत्तराखंड महिला आयोग ने लिया संज्ञान
मामले में राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए इस पर नाराजगी जताई है। आयोग ने जल्द ही एसएसपी को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। आयोग की अध्यक्ष विजय बड़थ्वाल ने कहा कि अभी उन्हें इस मामले का पता चला है। हालांकि, अभी आयोग के पास इस मामले में किसी की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन सूचना के आधार पर आयोग ने इसका संज्ञान लिया है। पुलिस से शीघ्र मामले की पारदर्शी जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आयोग लगातार महिलाओं को सशक्त करने उन्हें जागरुक कर रहा है। इधर, सामाजिक संगठनों में भी इस मामले में रोष है।
एक अगस्त को ताला तोड़ कर भागे थे आठ युवक
इससे पहले एक अगस्त की रात को भी क्लेमेनटाउन क्षेत्र से नशा मुक्ति केंद्र का ताला तोड़कर आठ युवक फरार हो गए थे। पुलिस रात भर युवकों की तलाश करती रही और सुबह युवक खुद ही अपने घरों तक पहुंच गए। इसी तरह प्रेमनगर क्षेत्र में स्थित एक नशामुक्ति केंद्र से दो माह पूर्व भी एक व्यक्ति लापता हो गया, जिसका अब तक कोई पता नहीं लग पाया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।