शराब की उप दुकान खोलने की योजना उत्तराखंड के हित में नहीं, खुल जाएंगी भारी संख्या में दुकानेंः लालचंद शर्मा
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। इसमें शराब की उप दुकान खोलने की योजना का कांग्रेस के महानगर देहरादून के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार उप दुकान खोलने की छूट देकर उत्तराखंड के लोगों को शराब के नशे में झोंकने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस नीति के तहत मौहल्लों-मौहल्लों में शराब की दुकाने खुल जाएंगी और यहां की युवा पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक बयान में लालचंद शर्मा ने कहा कि नीति के तहत एक अवादेक को अधिकतम तीन शराब की दुकानें आबंटित की जा सकेंगी। ऐसे में कुछ चुनिंदा लोगों का ही शराब के कारोबार में कब्जा हो जाएगा। वहीं, प्रदेश के सभी जिलों में चल रही मदिरा की दुकान के सापेक्ष उप दुकान खोलने की मंजूरी देना भी घातक है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत शराब विक्रेता अपनी दुकान के आसपास के एरिया में उसी दुकान के नाम से दूसरी दुकान भी खोल सकते हैं। ऐसे में स्थिति खराब हो जाएगी और जगह जगह शराब की दुकानें नजर आने लगेंगी। पर्वतीय जिलों में तो ऐसी व्यवस्था का लोगों पर और भी बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस फैसले पर सरकार को दोबारा से विचार करना चाहिए। साथ ही शराब की जगह दूसरे व्यवसाय पर जोर देना चाहिए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।