चार दिन बाद भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या फिर 30 हजार के पार, उत्तराखंड में भी बढ़े नए केस
भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। चार दिन तक 30 हजार से कम नए संक्रमित मिलने के बाद फिर नए मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। चार दिन तक 30 हजार से कम नए संक्रमित मिलने के बाद फिर नए मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पिछले दिन की अपेक्षा नए मामलों में 12.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। गुरुवार 16 सितंबर की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरना के 30570 नए केस सामने आए और 431 लोगों की मौत हुई। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 342923 हो गई है। वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो ये 97.64 फीसद है। पिछले 24 घंटे में 38303 लोग कोरोना से ठीक हुए। अब तक कुल 32560474 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 443928 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 6451423 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। अब तक कुल 765717137 वैक्सीनेशन हो चुका है।पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में बुधवार 15 सितंबर को कोरोना के 27176 नए मामले आए और 284 कोरोना संक्रमितों की मौत, मंगलवार 14 सितंबर को कोरोना के 25404 नए संक्रमित और 339 लोगों की मौत, सोमवार 13 सितंबर को कोरोना के 27254 नए संक्रमित और 219 की मौत, रविवार 12 सितंबर को कोरोना वायरस के 28591 नए मामले और 338 लोगों की मौत, शनिवार 11 सितंबर को कोरोना के 33376 नए मामले और 308 लोगों की मौत, शुक्रवार 10 सितंबर को कोरोना के 34,973 नए संक्रमित मिले और 260 की मौत, गुरुवार नौ सितंबर को कोरोना के 43263 नए केस मिले और 338 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों में दोगुने से ज्यादा बढ़ोत्तरी
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले दिन की अपेक्षा बुधवार को दोगुने से ज्यादा नए संक्रमित मिले। वहीं, मौत के मामले में राहत है। लगातार आठवें दिन भी कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार 15 सितंबर की शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 49 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले मंगलवार 14 सितंबर कोरोना के 19 नए संक्रमित मिले थे। बुधवार को 18246 लोगों के सैंपल लिए गए। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बुधवार को 969 केंद्रों में 62056 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की अवधि 21 सितंबर की सुबह छह बजे है।
अब तक कुल 7389 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343310 हो गई है। इनमें से 329554 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 33 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 296 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7389 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट फिर घटकर 95.99 हो गया है। कल तक ये 96 फीसद था। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
ब्लैक फंगस से राहत
उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के नए केस कम मिल रहे हैं। बुधवार को ब्लैक फंगस का एक भी केस नहीं मिला। किसी मरीज की मौत नहीं हुई। अब तक विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 580 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 132 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। 351 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।





