अमृत बरसाती शरद पूर्णिमा की रात आज, ऐसे करें पूजन, कष्टों को करें दूरः आचार्य डॉ. संतोष खंडूड़ी
87 साल बार ये संयोग
इस बार यह संयोग 87 वर्षों बाद आ रहा है। यह संयोग उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र, आनंदादि सिद्धियोग पर ततः प्रातःकालीन अमृत सिद्धियोग बन रहा है। यानी यह समय रात्रि 11 बजे से प्रातः चार बजकर 33 मिनट तक रहेगा। इस काल में यदि कोई व्यक्ति लक्ष्मी नारायण की आराधना, ध्यान, जप, तप करेगा तो उनके जीवन में दिव्य महालक्ष्मी योग बनेगा। यह समय पूर्णकालीन अपने जीवन के कष्टों को, दरिद्र को, दुख को दूर करने का समय है। ऐसे काल में किया जाने वाला रात्रि जागरण व्यक्ति को तन, मन और धन से संपन्न करता है। ऐसे समय पर गंगा तट, यमुना तट, नर्मदा के तट, या किसी दिव्य तालाब के समीप बैठकर साधना करनी चाहिए। ऐसा करने से दिव्य फल प्राप्त होता है।
साधना काल में हनुमान जी की करें उपासना
इस योग में मध्य रात्रि को मंगलवार पड़ने से समस्त कष्टों का नाश करने में हनुमान जी की कृपा भी प्राप्त हो सकती है। 11 बजे से रात 12 बजे तक हनुमान जी का पाठ करें और इसके बाद लक्ष्मी नारायण जी की आराधना करें। अगली सुबह बुधवार को स्नान, दान, ध्यान, हवन करके सिद्धि प्राप्त करें।
पूर्णमासी व्रत उपवास
पूर्णवासी का व्रत उपवास 20 अक्टूबर को सूर्योदय छह बजकर 25 मिनट से लेकर रात्रि आठ बजकर 29 मिनट तक रहेगा। इस काल में व्रत उपवास कर लक्ष्मी नारायण का पूजन कर अपने घर में सत्यनारायण की पूजा करें। लक्ष्मी नारायण का पूजन करें। व्यापारियों को चाहिए कि वह अपने व्यापार स्थल पर हवन करें। यदि ऐसा करेंगे उनके घर में दिव्य लक्ष्मी का प्रवेश होगा। व्रत का उद्यापन करते ही भगवान को खीर का भोग लगाकर प्रसाद बनाएं। फिर इसे सभी को बांटे। उसकी तासीर ठंडी रहने दें। यह उदर, बुद्धि में शीतलता और शांति प्रदान करने वाली दिव्य औषधि के रूप में कार्य करेगी।
आचार्य का परिचय
आचार्य डॉ. संतोष खंडूड़ी
(धर्मज्ञ, ज्योतिष विभूषण, वास्तु, कथा प्रवक्ता)
चंद्रविहार कारगी चौक, देहरादून, उत्तराखंड।
फोन-9760690069
-9410743100
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।