राहुल गांधी के उत्तराखंड आने की खबर से भाजपा खेमे में हड़कंपः करन माहरा

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने दावा किया कि राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे की खबर से ही बीजेपी में हड़कंप मच गया। उन्होंने कहा कि जैसे ही अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड में अग्निवीर योजना के विरोध में अपनी 10 दिन की पदयात्रा की घोषणा की है, वैसे ही भाजपा खेमे में हड़कंप मच गया है। ऐसा लगता है कांग्रेस का तीर सही निशाने पर लगा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश कांग्रेस मुख्याीलय में पत्रकारों से बातचीत में करन माहरा ने कहा कि कितने आश्चर्य की बात है की आज एक साल से ज्यादा का समय बीतने के बाद उत्तराखंड भाजपा को अचानक अग्निवीर योजना याद आई और उसे अपने नेताओं से अग्निवीर के बचाव में प्रेस वार्ता तक करवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि पिछले सवा साल से अग्निवीर योजना ने फौज में भर्ती होने का और मातृ भूमि की सेवा करने का उत्तराखंड सहित कई राज्यों के युवाओं का सपना चकनाचूर कर दिया गया। इस योजना से उनके भविष्य को अंधकार में धकेलने का काम किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि अग्निवीर को लेकर बीजेपी ने कभी भी पलट कर युवाओं के मन की बात नहीं टटोली। आज अचानक हमारे नेता राहुल गांधी के उत्तराखंड आगमन की खबर सुनकर और अग्निवीर योजना को उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से प्रमुख मुद्दा बनाए जाने से भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से घबरा गई है। माहरा ने कहा की कांग्रेस पहले दिन से इस योजना का विरोध कर रही है। कांग्रेस ये मानती है कि अग्निवीर योजना निश्चित रूप से युवाओं के साथ ही नहीं, देश के साथ भी धोखा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
माहरा ने कहा कि यह योजना देश की सुरक्षा और संप्रभुता के साथ खिलवाड़ है। एक युवा राष्ट्रभक्ति में देश को अपना सर्वस्व न्योछावर करने का जज्बा लिए जी तोड़ मेहनत कर सेना में जाने का सपना संजोता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उसका यह सपना भी चकनाचूर कर दिया। समझ से परे है कि मात्र 4 साल में किस तरह से एक युवा को रणबांकुरा बनाया जा सकता है। उसके दिल में देश के लिए मर मिटने का जज्बा पैदा किया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
माहरा ने शौर्य डोभाल के प्रेस वार्ता में बैठने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश प्रवक्ता बनने पर कर्नल कोठियाल भले ही सुप्त अवस्था में चले गए थे, परंतु फिर भी वह फौज में अफसर के पद पर रह चुके हैं। परंतु शौर्य डोभाल का सेना का क्या अनुभव है? प्रदेश का युवा क्यों उनकी बातों को गंभीरता से लेने को मजबूर होंगे। माहरा ने कहा की आखिर शौर्य डोभाल किस हैसियत से प्रेस वार्ता को संबोधित कर अग्निवीर योजना का बचाव कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दूसरों को तो परिवारवाद पर बहुत उपदेश दिया करती है, परंतु आज जिस तरह से अग्निवीर योजना के प्रणेता अपने पिताजी अजीत डोभाल के बचाव में शौर्य डोभाल को भाजपा ने मैदान में उतारा है वह हास्यास्पद है। ये परिवारवाद नहीं है तो क्या है। बिना अधिकृत पद के और बिना सेना के अनुभव के शौर्य डोभाल अग्निवीर योजना का बचाव करने के लिए मैदान में उतरे हैं, जो अपने आप में एक मजाक है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
माहरा ने कहा कि भाजपा घबराहट में अपने सोचने समझने की शक्ति खो चुकी है। सितंबर महीने में राहुल गांधी की प्रस्तावित यात्रा पूरे कुमाऊं गढ़वाल, जौनसार बावर में निकाली जाएगी। यह यात्रा 50 से 60 दिनों की होगी, जिसमें 10 दिन के लिए राहुल गांधी जी ने प्रतिभाग करने की संस्तुति दी है। माहरा ने प्रियंका गांधी के भी यात्रा में सम्मिलित होने की संभावनाएं जताई है। उन्होंने कहा कि भाजपा आज अग्निवीर को लेकर बैकफुट पर है, क्योंकि 54 युवाओं ने अग्निवीर की ट्रेनिंग को छोड़ कर घर वापसी कर ली है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
माहरा ने कहा की यह विडंबना ही है कि केंद्र सरकार अपनी नीतियों या योजना पर जनता का विश्वास जीत पाने में अक्षम साबित हुई है। उत्तराखंड कुमाऊं और गढ़वाल रेजीमेंट का घर है। नागा रेजीमेंट, गोरखा रेजीमेंट ने कई कीर्तिमान यहां स्थापित किए हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं आज इन सब के अस्तित्व पर भी संकट मंडरा रहा है। उन्होंने कर्नल कोठियाल के उस बयान पर भी आपत्ति जताई है, जिसमें कोठियाल ने अग्निवीर योजना में संशोधनों की बात कही है। कहा कि अग्निवीर योजना देश की रक्षा और सुरक्षा से जुड़ी हुई योजना है, यह कोई जीएसटी की तरह आम नीति नहीं जिस में आए दिन आप संशोधन या बदलाव कर सकें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि भारत देश भाजपा की प्रयोगशाला नहीं है कि वह बिना तैयारी और होमवर्क किए हुए अपने बहुमत के दम पर देश के ऊपर कोई भी नीति और योजना थोपे। उसके बाद अपनी कमियों को सुधारने के लिए आए दिन उनमें संशोधन करते रहे। उत्तराखंड को यह गौरव हासिल है कि यहां के हर परिवार का लाल किसी न किसी रूप में राष्ट्र सेवा में समर्पित हैं। ऐसे में अग्निवीर योजना से प्रभावित प्रमुख राज्य उत्तराखंड में निश्चित रूप से भाजपा को सबक सिखाने का और अपने टूटे हुए सपने, अपने आसुओं का बदला लेने का काम उत्तराखंड का युवा करेगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।