भाजयुमो के नए अध्यक्ष ने शहीदों और महापुरुषों को किया नमन, महापुरुषों के सिद्धांतों से करना होगा देश व समाज का निर्माण

इस अवसर पर मौजूद कार्यकर्ताओं से बातचीत में उन्होने कहा कि हमारे देश में कई ऐसे महापुरुष हुए हैं, जिनके जीवन और विचार से कोई भी व्यक्ति बहुत कुछ सीख सकता है। उनके विचार ऐसे हैं कि निराश व्यक्ति भी अगर उसे पढ़े तो उसे जीवन जीने का एक नया मकसद मिल सकता। उन्होंने कहा हमे इन महापुरुषों के सिद्धांतों पर अमल कर देश व समाज का निर्माण करना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रदेशवासी राज्य निर्माण में स्वर्गीय बडोनी के अमिट योगदान को कभी नहीं भूल सकते हैं। उन्होने पृथक राज्य के आंदोलन को उन विपरीत परिस्थितियों में मजबूती से खड़ा किया। उन्होने युवा साथियों से आहवाहन किया कि हम उनके और अन्य राज्य आंदोलनकारी शहीदों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड बनाएं। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन जोशी, विपुल मैदोली, रवि पाल, दिव्या राणा विमल चौधरी, आशीष रावत, महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला, कुलदीप पंत, पंख विष्ट आदेश कठैत, गौरव सिंह विवेकदीपसिहं, साहिल बेलवाल, वासु शर्मा, समर गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहें।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।