काठगोदाम में होटल कारोबारी की हत्या का खुलासा, पत्नी को भेजता था मैसेज तो कर दी हत्या
नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित काठगोदाम में होटल कारोबारी अमित की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्याआरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी का कहना है कि होटल कारोबारी उसकी पत्नी को मोबाइल में मैसेज भेजता था। इस कारण उसने हत्या को अंजाम दिया। यही नहीं, उसके पास एक गोली थी, इसलिए वह अकेले अमित का इंतजार कई दिन से कर रहा था। यदि दो गोली होती को उसके साथ उसके पिता को भी उड़ा देता।
ये है घटना
गौरतलब है कि 24 दिसंबर की शााम नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र के चांदमारी में ढाबा संचालक अमित कुमार की काठगोदाम में गोली मारकर हत्या की दी गई थी। बदमाशों ने घटना को घर के पास ही अंजाम दिया। आनन-फानन युवक को निजी अस्पताल के बाद बेस और एसटीएच में लाया गया। एसटीएच में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उस शाम पौने सात बजे करीब एक स्थानीय युवक ने परिजनों को बताया कि अमित बाहर गली में गिरा हुआ है। इसके बाद घर के लोग दौड़ते हुए बाहर निकले। देखा तो अमित बेसुध पड़ा था। उसके सीने में गोली लगी थी। बाइक भी पास में गिरी थी, जिसके बाद उसे पहले बृजलाल लाया गया। फिर बेस और बाद में एसटीएच। जहां चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया।
बहन से अमित की पत्नी सहित उसके ससुराल वालों पर जताया था शक
इस मामले में अमित की छोटी बहन शालिनी की तहरीर पर पुलिस ने अमित की पत्नी निकिता, सास मीना देवी, ससुर दिनेश कुमार ,साली अंकिता और कविता के खिलाफ षड्यंत्र के तहत हत्या कराने का मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने किया खुलासा
इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र धौनी हत्याकांड के खुलासे के लिए जांच टीमों की लगातार मोनिटरिंग कर रहे थे। विभिन्न एंगिल से इस मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे थे। तभी कहानी कुछ और ही निकली। विवचेना के दौरान और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में हरीश पन्त पुत्र स्व रमेश चन्द्र पन्त निवासी ब्यूरा खाम चांदमारी काठगोदाम का नाम प्रकाश में आया। पुलिस टीम ने उसे दो दिसंबर को सुल्तान नगरी कालीचौड़ से गिरफ्तार किया।
तमंचा, बाइक की बरामद
पूछताछ के बाद आरोपी से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर, खाली कारतूस और घटना के दिन प्रयुक्त की गई बाइक, दो मोबाइल भी बरामद किए। पुलिस के मुताबिक ये हत्या पुरानी रंजिश और हत्यारोपी की पत्नी को मैसेज भेजने से जुड़ी है।
हरीश पंत ने किया ये खुलासा
पूछताछ में आरोपी हरीश पंत ने पुलिस को बताया कि पूर्व में वह अमित के परिवार के साथ होटल के व्यवसाय में शामिल था। इसी दौरान दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। हत्या से करीब एक सप्ताह पहले उसने अपनी पत्नी के मोबाइल में अमित की ओर से भेजे गए मैसेज भेजे। इस पर उसने पत्नी को भी समझाया।
उसने बताया कि पत्नी और अमित के बीच संबंधों का शक होने पर उसने अमित की हत्या की ठान ली। यदि अमित के पिता मंगल को बताता तो वह भी अपने बेटे की बजाय उससे ही लड़ता और कहता कि अपनी पत्नी को संभाल। इसलिए उसने कुछ दिन इंतजार के बाद उसे मारने की प्लानिंग बनाई।
मास्क पहनकर होटल के पास गया, पर नहीं मिला मौका
हरीश पंत ने बताया कि अमित को मारने के लिए वह दो तीन बार अमित के होटल सलड़ी तंदा देवी इलाके में भी मास्क पहनकर गया। हर बार होटल में बाप बेटे एक साथ मिले। उसके पास तमंचे में एक ही गोली थी, इसलिए वह अमित को अकेले मारने की योजना पर काम कर रहा था। वह अमित के घर लौटने के वक्त उसके घर के आसपास रेकी करता रहता था।
हत्या के बाद जैकेट नहर में फेंकी
घटनावाले दिन भी वह शाम के दारू पीकर उसने बाईक कैनाल रोड़ पर खड़ी कर दी और अमित के घर की गली पर चला गया। तभी जैसे ही अमित बाइक से घर को जाता मिला, मौका देखकर उसे गोली मार दी। घटना के दिन वह घर से स्वेटर पहन कर निकला। कैनाल रोड़ पर जाकर जैकेट व टोपी मास्क पहनकर घटना को अंजाम देने गया। बाद में जैकेट को नहर में फैंक दिया।
शक न हो जाता रहा अमित के घर
घटना के दिन भी वह दिखावे के लिए दुकान के पास गया। फिर घर चला गया। अगली सुबह वह अमित के घर गया। साथ ही शवयात्रा में श्मशान घाट भी गया। उसके अमित के घर जाने से किसी को शक नहीं हुआ कि घटना को अंजाम उसने दिया है।
पति पत्नी में भी चल रहा था विवाद
अमित और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। दोनों अलग रह रहे थे। परिवार के लोगों ने काठगोदाम चौकी इंचार्ज पर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है। कहा कि बहू की ओर से मुकदमा दर्ज कराने पर रात आठ बजे पुलिस घर में घुसकर उन्हें ले गई थी। पुलिस ने अमित को पीटा भी था।
पत्नी ने दर्ज कराया था मुकदमा
काठगोदाम चांदमारी निवासी ग्राम पहरी मंगल कुमार सिंह का बेटा अमित कुमार (32) सलड़ी के पास होटल चलाता था। परिजनों के मुताबिक करीब चार माह पूर्व अमित की पत्नी निकिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर उत्पीड़न आदि धाराओं मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से वह मायके में रह रही थी। निकिता का मायका भी पास में ही है।
किया था प्रेम विवाह
अमित ने दस साल पहले निकिता से प्रेम विवाह किया था। निकिता व अमित का घर आसपास है। चार माह पहले निकिता मायके जाकर रहने लगी। सात साल की बेटी आरना पिता के साथ ही रहती थी। इस घटना ने मासूम के सिर से पिता का साया भी छीन लिया। परिवार के मुताबिक अमित और उसकी पत्नी के बीच विवाद होने पर मामला महिला हेल्पलाइन पहुंचा था। जहां सुनवाई के बाद दोनों पक्षों की काउंसलिंग करवाई गई थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।