प्रेमी की बारात निकलने से पहले दो बच्चों की मां पहुंच गई दुल्हन के घर, फिर प्रेमी के घर पहुंचकर किया हंगामा
दो बच्चों की मां से प्रेम कर रहे युवक ने जब चुपके से शादी करने की कोशिश की तो हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। दो बच्चों की मां दुल्हन के घर पहुंच गई। उन्हें पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया।

घटना उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र की है। बताया गया है कि यहां एक महिला होमगार्ड का क्षेत्र के एक गांव निवासी दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। महिला के पहले से ही दो बच्चे हैं। युवक के परिवार के लोगों ने उसका क्षेत्र के ही एक गांव में रिश्ता तय कर दिया। प्रेमी ने यह बात महिला से छिपाई। शनिवार सुबह प्रेमी की बरात जानी थी। इसी बीच महिला को इसकी भनक लग गई। वह दुल्हन के घर पहुंच गई।
महिला ने उसे अपने प्रेम संबंधों के बारे में बता दिया, जिसे सुनकर दुल्हन और उसके परिवार के लोगों के होश उड़ गए। इसके बाद वह अपने प्रेमी के घर पहुंची और उसे प्रेम संबंधों का वास्ता दिया। बताया गया कि महिला ने वहां पर जमकर हंगामा किया। इसके बाद युवती पक्ष ने भी युवक पक्ष को बरात नहीं लाने के लिए कहा। युवती पक्ष ने अपने होने वाले नुकसान की रकम लौटाने की बात भी कही। बताया गया है कि युवक पक्ष ने नुकसान की भरपाई कर दी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।