अगस्त की तरह बरस रहा सितंबर का महीना, 198 सड़कें बंद, दो जिलों में ओरेंज अलर्ट, गिरा तामपान, ऐसा रहेगा उत्तराखंड में मौसम
उत्तराखंड में अब सितंबर माह में बारिश अगस्त माह की तरह बरस रही है। अगस्त माह में अमूमन ऐसा होता है कि किसी जिले में कहीं बारिश हो रही है तो कहीं धूप से लोग परेशान होते हैं। यानि की बारिश अलग अलग हिस्सों में होती है। अब सितंबर माह में भी ऐसा ही नजारा दिखने को मिल रहा है। यदि हम राजधानी देहरादून की बात करें तो रविवार की रात से सुबह तक देहरादून के कई हिस्सों में लगातार बारिश होती रही। सुबह कई इलाकों में बारिश थम गई, लेकिन आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई। उदाहरण के दौर पर आज सोमवार दो सिंतंबर की सुबह करीब नौ बजे से लेकर दस बजे तक देहरादून के आर्यनगर क्षेत्र में मौसम साफ था, लेकिन यहीं से करीब 500 मीटर दूरी पर स्थित राजपुर रोड में आरटीओ कार्यालय के आसपास जोरदार बारिश होती रही। इसी तरह का मौसम अब प्रदेशभर में देखा जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राज्य में 198 सड़कें बंद
बारिश के चलते उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध होने का सिलसिला भी जारी है। सोमवार की सुबह 11 बजे तक सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश भर में 198 सड़कें बंद थीं। इनमें लोनिवि की 118 सड़कें, दो राष्ट्रीय राजमार्ग, पीएमजीएसवाई की 78 सड़कें शामिल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में मौसम पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज सोमवार दो सितंबर से लेकर आठ सितंबर तक प्रदेश के जिलों में कहीं अनेक जगह या कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। ऐसे में अधिकांश जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन जिलों में है अलर्ट
मौसम विभाग ने आज दो सितंबर के लिए देहरादून और बागेश्वर जिले के लिए कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में येलो अलर्ट है। इस दौरान आकाशीय बिजली चमकने, बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना है। तीन से पांच सितंबर तक राज्यभर में येलो अलर्ट है। छह सितंबर को उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून का तापमान
फिलहाल देहरादून के तापमान में हल्की राहत है। सोमवार दो सितंबर की दोपहर करीब सवा एक बजे देहरादून का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके न्यूनतम 24 डिग्री रहे की संभावना है। तीन से नौ सितंबर तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 29, 29, 30, 29, 30, 32, 32 डिग्री रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान हर दिन करीब 24 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान है। नौ सितंबर तक देहरादून में हर दिन बारिश की संभावना है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।