भारत में 45 दिन में मिले सबसे कम कोरोना के नए संक्रमित, उत्तराखंड में भी दो हजार के नीचे आया आंकड़ा
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/05/coronalogo.png)
भारत में शनिवार को कोरोना से बड़ी राहत मिली है। 45 दिन में सबसे कम कोरोना के नए संक्रमित मिले। शनिवार 29 मई की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 173790 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। 45 दिन में ये संख्या सबसे कम है। नए संक्रमितों के आंकड़े 13 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं। 13 अप्रैल को 1,61,736 मामले रिपोर्ट हुए थे। वहीं, 24 घंटे में 3617 मरीजों की घातक वायरस की वजह से जान गई है।
नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 27729247 हो गए हैं। अब तक कुल 322512 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं। पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर की बात की जाए तो यह 8.36 प्रतिशत पर है। यह लगातार पांचवें दिन 10 प्रतिशत से कम है।
भारत में कोरोना से रिकवर करने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों के मुकाबले काफी अधिक है। पिछले 24 घंटे में 284601 मरीज संक्रमण से उभरने में कामयाब रहे हैं। देश में एक्टिव मरीज 2228724 रह गए।
कोरोना के खिलाफ चल रहे वैक्सीन अभियान के तहत 24 घंटे में 3062747 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। पिछले दिनों की अपेक्षा टीकाकरण में सुधार हुआ है। अब तक कुल 208902445 लोगों को कोरोना टीके की डोज दी जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 2080048 कोरोना टेस्ट हुए हैं।
उत्तराखंड में दो हजार के नीचे आई नए कोरोना संक्रमितों की संख्या
उत्तराखंड में शुक्रवार 28 मई का दिन कोरोना के लिहाज से कुछ राहत भरा रहा। शाम के समय स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1942 नए संक्रमित मिले और 52 लोगों की मौत हुई। गुरुवार को 2146 नए संक्रमित मिले थे और 81 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। इसके साथ ही शुक्रवार को 7028 लोग स्वस्थ हुए। वहीं ब्लैक फंगस का भी हमला लगातार हो रहा है। अब तक विभिन्न अस्पतालों में 161 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 14 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 13 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, अभी भी मौत के पिछले आंकड़े कुल योग में जोड़े जा रहे हैं।
कुल एक्टिव केस 33994
उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 33994 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी घटकर 435 से घटकर 387 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। कोरोना कर्फ्यू की अवधि एक जून की सुबह छह बजे तक है। सुबह आवश्यक वस्तुओं की दुकानें आठ बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक खुल रही हैं।
कुछ सुधरा टीकाकरण
अब तक उत्तराखंड में नए संक्रमितों के मामले में तीन बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। वहीं, पहली बार नौ हजार का आंकड़ा शुक्रवार सात मई को पार हुआ था। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शुक्रवार को 524 केंद्रों में 17629 लोकों को कोरोना के टीके लगाए गए। गुरुवार 27 मई को 484 केंद्रों में 17524, बुधवार 26 को 284 केंद्र में 12520 लोगों को, मंगलवार 25 मई को 382 केंद्र में 19648, सोमवार 24 मई को 336 केंद्रों में 23829 लोगों को, रविवार 23 मई को 168 केंद्रों में 9769 लोगों को, शनिवार 22 मई को 238 केंद्र में 12957 लोगों को, शुक्रवार 21 मई को 231 केंद्र में 14860 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे। टीकाकरण की शुरूआत में चालीस हजार से लेकर 70 हजार के बीच टीके लगाए जा रहे थे। ऐसे में ये संख्या कम है।
सर्वाधिक संक्रमित देहरादून जिले में मिले
उत्तराखंड में शनिवार को भी सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले। देहरादून में 421, नैनीताल में 204, हरिद्वार में 295, उधमसिंह नगर में 167, चमोली में 103, बागेश्वर में 92, रुद्रप्रयाग में 77, अल्मोड़ा में 132, पिथौरागढ़ में 78, पौड़ी में 94, टिहरी में 154, उत्तरकाशी में 75, चंपावत में 51 नए संक्रमित मिले।
अभी भी टोटल में जुड़ रहे हैं मौत के पुराने आंकड़े
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 325425 हो गई है। इनमें से 279516 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 6261 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। एक दिन पहले कुल 6201 लोगों की कोरोना से मौत को दर्शाया गया था। इस तरह से यदि 6201 मौत में आज की 52 मौत जोड़ी जाए तो आंकड़ा 6253 होता है। फिर सवाल उठता है कि मौत का आंकड़ा 6261 कैसे हुआ। इसका कारण है कि पहले मौत के आंकड़े छिपाए गए। ऐसी आठ मौत के आंकड़ों को टोटल में दर्ज किया गया। इनमें छह मौत चंपावत जिले, एक देहरादून जिले और एक मौत पिथौरागढ़ जिले की है। ये मौत भी 14 मई के 25 मई के बीच की अवधि की हैं। देरी से आंकड़े जोड़ने पर हर दिन जारी होने वाली रिपोर्ट में 24 घंटे में मौत के आंकड़े कम नजर आते हैं। वहीं टोटल बढ़ जाता है। ऐसा हर दिन हो रहा है।
ये है खेल
अस्पताल समय से नहीं बता रहे या फिर कुछ और खेल चल रहा है। ये सवाल उठना लाजमी है। सूत्र तो ये भी बताते हैं कि पिछले दिनों काफी संख्या में मौत हुई थी। इसे डेली के आंकड़ों में छिपाने और एक दिन की मौत का आंकड़ा कम दर्शाने के लिए तत्काल नहीं जोड़ा गया। अब मौत के पिछले आंकड़ों को कुल योग में धीरे धीरे जोड़ा जा रहा है। इससे डेली मौत की संख्या कम नजर आएगी और वाहवाही लूटने में आसानी होगी। मौत की दर 1.92 है। वहीं, रिकवरी 85.24 फीसद है।
पिछले सात दिन के आंकड़े
उत्तराखंड में गुरुवार 27 मई को 2146 नए संक्रमित मिले थे और 81 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। बुधवार 26 मई को 2991 नए संक्रमित, मंगलवार 25 मई को 2756 नए संक्रमित, सोमवार 24 मई को 2071 नए संक्रमित, रविवार 23 मई को 3050, शनिवार 22 मई को 2903, शुक्रवार 21 मई को 3626 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। शनिवार 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
387 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 387 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। संक्रमितों के लिहाज से ये संख्या घटती बढ़ती रहती है। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।