उत्तराखंड में वाममोर्चे ने सहसपुर सीट से कमरूद्दीन को घोषित किया प्रत्याशी, अब तक हुई दो नामों पर लगी मुहर

पार्टी के मुताबिक साम्प्रदायिकता के खिलाफ तथा धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में वाममोर्चे के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से प्रत्याशी उतारे जा रहे हैं। पार्टी राज्य कार्यालय सभागार में आयोजित देहरादून जिलाकमेटी की बैठक में सहसपुर सीट के लिए सर्वसम्मति से कमरूद्दीन का नाम तय किया गया। बैठक की अध्यक्षता मास्टर शेर सिंह ने की तथा संचालन सहसपुर के पूर्व प्रमुख पार्टी जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित ने किया।
इस अवसर पर विधानसभा चुनावों पर चर्चा की गयी। भाजपा की साम्प्रदायिक तथा फूटफरस्त नीतियों की कडे़ शब्दों में निन्दा की गई। साथ ही आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा है कि भाजपा की जनविरोधी ,साम्प्रदायिक तथा फूटफरस्त नीतियों के चलते आम आदमी त्रस्त है।
इस अवसर पर राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे साम्प्रदायिक बीजेपी के खिलाफ एकजुटता के साथ संघर्ष तेज करें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पार्टी के कार्यकर्ता कमरूद्दीन को विजयी बनाने के लिए एकजुटता के साथ कार्य करेंगे। पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष कामरेड शिवप्रसाद देवली ने कहा है कि कमरूद्दीन पिछले तीन से भी अधिक दशकों से जनमुद्दों को लेकर संघर्षरत हैं। उनके नेतृत्व में क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं।
इस अवसर पर इन्दु नौडियाल, अनन्त आकाश, लेखराज, विजय भट्ट, दमयंती नेगी, अमर बहादुर शाही, भगवन्त सिंह पयाल, पुरूषोत्तम बडोनी, सुन्दर थापा, शिशुपाल नेगी, रविन्द्र नौडियाल, रज्जी, शैदुल्लाह, अर्जुन, ताजवर रावत, यूएन बलूनी, शैलेंद्र, सत्यम, ब्रह्मानन्द कोठारी, मामचंद, सोनाली, गैरोला आदि ने विचार व्यक्त किए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।