नौकरी के सवाल पर गलत बयानबाजी कर रहे सत्ताधारी दल के नेता, विभागवार जारी करें श्वेत पत्रः धस्माना
उत्तराखंड में रोजगार के सवाल पर कांग्रेस ने आज एक बार फिर भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि रोजगार के सवाल पर सत्ताधारी दल के नेता झूठी बयानबाजी जारी कर रहे हैं।

आज शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व कार्यक्रम मुख्य समन्वयक सूर्यकांत धस्माना ने पत्रकार वार्ता में भाजपा सरकार पर बेरोजगारों की घोर उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में राज्य की बेरोजगारी दर में छ गुना वृद्धि हुई है जो 2017 में 1.6 प्रतिशत से बढ़ कर 20201 में 10.99 प्रतिशत पहुंच गई है। इससे राज्य आज बेरोजगारी दर में पूरे देश में पहले पायदान पर आ कर खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के मुताबिक 2016-2017 में बेरोजगारी दर 1.61 थी और अब यह 10.99 फीसदी पहुंच गई है। वर्ष 2018-19 तक बेरोजगारी दर बढ़ने के बावजूद सिर्फ 2.79 फीसदी थी।
धस्माना ने कहा कि बावजूद इसके भाजपा के अध्यक्ष समेत तमाम छोटे बड़े नेता लगातार लोगों को गुमराह करने की कोशिशें अपने असत्य व तर्कहीन वक्तव्यों से करते रहते हैं। हाल ही के दिनों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बयान दिया कि राज्य में बीजेपी सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में सात लाख लोगों को रोजगार दिया है। उनके इस दावे को हास्यास्पद बताते हुए धस्माना ने कहा कि मदन कौशिक ने जो आंकड़े पेश किए उन पर ही सरकार कोई अधिकृत ब्यौरा जारी कर दे तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। धस्माना ने कहा कि राज्य के बेरोजगार अब भाजपा के बहकावे में आने वाले नहीं हैं और आगामी विधानसभा चुनावों में इस बात का एहसास बीजेपी को हो जाएगा।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।