पति चिल्लाता रहा और बैठ गई आवाज, देखते ही देखते हाथी ने पत्नी को मार डाला, पति ने भागकर बचाई जान
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र में जंगल में घास लेने गए दंपती पर हाथी ने हमला कर दिया। इस दौरान पति चिल्लाता रह गया और हाथी ने पत्नी को उसकी नजरों के सामने ही मार डाला।
ग्राम कालीपुर सुंदरपुर रैक्वाल निवासी 43 वर्षीय नंदी देवी अपने पति मदन सिंह के साथ रविवार दोपहर बाद घास लेने के लिए किशनपुर उत्तर के जंगल गई थी। बांस के घने जंगल में अचानक पांच से छह हाथियों का झुंड आ गया। एक हाथी ने सूंड से नंदी के पेट पर हमला कर उन्हें मार डाला। हाथ ने नंदी को भागने का मौका तक नहीं दिया।
मदन ने शोर मचाकर हाथियों को भगाने का प्रयास किया, मगर उन पर कोई असर नहीं हुआ। लगातार चिल्लाने से उसकी आवाज भी बैठ गई। इसी बीच एक हाथी उसकी ओर बढ़ने लगा। इस पर मदन ने किसी तरह भागकर जान बचाई। इसके बाद मदन सिंह ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। ग्राम प्रधान नीरज रैक्वाल ने बताया कि कृषि विभाग में कार्यरत मदन सिंह की दो लड़कियां व दो लड़के हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। वन विभाग के एसडीओ डीएस मर्तोलिया ने बताया कि नंदी देवी के स्वजनों को चार लाख रुपये आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।