मार्च माह की शुरुआत में ही सताने लगेगी गर्मी, आज उत्तराखंड के इन इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान
इन दिनों देश भर में मौसम लगभग शुष्क चल रहा है। इससे तापमान में भी इजाफा हुआ है। अब धूप भी सहन नहीं हो रही है। इस बार अनुमान है कि मार्च माह की शुरुआत से ही गर्मी सताने लगेगी।

आईएमडी ने अगले दो सप्ताह के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा कि सप्ताह के अधिकतर दिनों में देश के शेष हिस्सों में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। बताया गया कि 24 फरवरी से दो मार्च के बीच देश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने का अनुमान है। मौसम कार्यालय ने कहा कि विभिन्न मानदंडों से संकेत मिलता है कि आगामी दो सप्ताह के दौरान उत्तर हिंद महासागर में चक्रवात की कोई आशंका नहीं है।
उधर, उत्तराखंड में भी इन दिनों मौसम शुष्क चल रहा है। देहरादून सहित कई जिलों में दिन में चटक धूप के चलते सर्दी हल्की पड़ गई है। सुबह और शाम के समय हल्की सर्दी जरूर है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्र में सर्दी ज्यादा है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
19 और 20 फरवरी को उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके बाद 21 फरवरी को मौसम में फिर बदलाव नजर आएगा। इस दिन उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, ऊंचाई वाले इलाके में बर्फबारी का भी अनुमान है। राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके बाद 22 फरवरी को भी मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।