वनस्पतियों के लाभ व संरक्षण को प्रेरित करती पुस्तक का कोश्यारी ने किया विमोचन, जानिए पुस्तक के संबंध में

पुस्तक में वर्तमान में जो पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता जाहिर की गई है। वनस्पतियों का जिस तरह से दोहन हो रहा है। भौतिकवादी दृष्टिकोण के कारण पूर्ण पादप जगत की बहुउपयोगी प्रजातियों को जो नुकसान पहुंच रहा है, इसकी जानकारी दी गई है। साथ ही पदपों उनके बचाव के लिए उपाय भी सुझाए गए हैं। लेखकों ने बताने का प्रयास किया कि हिमालय में पाई जाने वाली दुर्लभ वनस्पतियों के संरक्षण की आवश्यकता है। इन्हें कैसे सुरक्षित रखा जाए। ताकी पर्यावरण और मानव के बीच सामंजस्य बना रहे।
डिपेंस कालोनी में स्थिति भगत सिंह कोश्यारी के आवास में विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान कोश्यारी ने कहा कि स्वास्थ्य एवं वनपस्तियां एक दूसरे के पूरक हैं। मानव स्वास्थ्य में वनस्पतियों का बड़ा योगदान है। दोनों का पृथ्वी पर अस्तित्व कायम रखने के लिए वनस्पति संरक्षण एवं स्वास्थ्य जीवन महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लेखक एवं पत्रकार सूर्य चंद्र सिंह चौहान, पूर्व कुलपति प्रोफेसर एमएसएम रावत, प्रोफेसर हरीश पुरोहित, नरेंद्र लाल सहायक कुलसचिव, प्रशांत मेहता, सुरेश अंडोला, ध्रुव अंडोला आदि उपस्थित रहे।