आपदा इलाकों का जायजा लेकर प्रभावितों की हर संभव मदद करे सरकारः विजयपाल सजवाण
गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता विजयपाल सजवाण ने कहा कि उत्तरकाशी जिले में आपदा से काफी नुकसान पहुंचा है। सरकार को प्रभावित इलाकों का जायजा लेकर प्रभावितों की मदद के लिए हर संभव उपाय करने चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में विकासखंड डुंडा के धनारी व गाजणा क्षेत्र सहित बड़कोट व पुरोला के अनेक स्थानों मे देर रात हुई अतिवृष्टि एवं बादल फटने की घटना से काफी नुकसान पहुंचा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि इस तरह की दैवीय आपदा आम जनजीवन को अत्यधिक प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि भूस्खलन से जिले मे कोई जनहानि तो नहीं हुई, किन्तु परिसंपत्तियों का बहुत अधिक नुकसान हुआ है। जहां लोगों के घरों, दुकानों मे पानी घुस गया। वहीं खेत खलिहान, सम्पर्क मार्ग और विभिन्न सड़कें ध्वस्त हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने शासन प्रशासन से अनुरोध किया कि इस मुश्किल समय मे प्राथमिकता के आधार पर बंद सड़कों को खोलने के साथ क्षतिग्रस्त परिसम्पतियों व प्रभावित लोगों के नुकसान का जायजा लेकर उनकी हर संभव मदद कर अत्यधिक प्रभावितों को फ़ौरी तौर पर राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आपदा की इस मुश्किल घड़ी में हम सब एकजुट हैं। मैं सभी बहनों-भाइयों के सकुशल एवं सुरक्षित होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।