राज्यकर्मियों की सीएम धामी से हुई वार्ता का कार्यवृत्त शासन ने किया जारी, देखिए किस स्थिति में हैं 20 मांगों का समाधान

गौरतलब है कि समिति पिछले एक साल से 20 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है। इसके तहत कई बार सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन और जिला स्तरीय, विभाग स्तरीय जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। पिछले साल समिति ने मांगों को लेकर हड़ताल की चेतावनी दी थी, लेकिन ऐन वक्त पहले सीएम से हुई वार्ता के बाद हड़ताल स्थगित कर दी गई थी। इस बार भी 10 नवंबर से कर्मचारियों ने हड़ताल की चेतावनी दी थी। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में इस दिन भी हुई बैठक के बाद हड़ताल को फिलहाल स्थगित कर दिया गया। कर्मियों की अलग अलग मांग के मांग के संदर्भों में कुछ शासनादेश भी हाल ही में जारी हो चुके हैं। ऐसे में कर्मियों को अब समस्याओं के समाधान की आस जगी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी समन्वय समिति के प्रवक्ता अरुण पाण्डे ने बताया गया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक का कार्यवृत्त जारी होने से कार्मिकों में आशा जगी है कि उनकी समस्त मांगों का निराकरण यथाशीघ्र माननीय मुख्यमंत्री निर्देशानुसार पूर्ण होगा। क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री के सकारात्मक रुख के कारण ही समन्वय समिति द्वारा भी 10 नवम्बर 2022 से होने वाली अनिश्चिकालीन हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अरुण पाण्डे ने इस बात पर भी हर्ष व्यक्त किया कि बैठक का कार्यवृत्त आने से पूर्व ही 20 सूत्रीय मांगपत्र की कुछ मांगों पर शासनादेश भी जारी हो चुका है। अब समस्त कार्मिक भी आशान्वित हैं कि मुख्यमंत्री की प्रतिबद्धता से अन्य महत्वपूर्ण मांगों में 10,16 व 26 वर्ष की सेवा पर प्रोन्नत वेतनमान, शिथिलीकरण, डाउनग्रेड वेतनमान पर भी यथाशीघ्र सकारात्मक शासनादेश जारी होंगे।(खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यवृत्त को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।