युवती की सीएम आवास परिसर में आत्महत्या, महानगर कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, सरकार का जलाया पुतला
ये है घटना
गौरतलब है कि 10 नवंबर को देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी के आवास परिसर स्थित सर्वेंट क्वार्टर में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। त्रिजुगी नारायण थाना ऊखीमठ जिला रुद्रप्रयाग निवासी सुलेखा (22 वर्ष) पुत्री इन्द्र सिंह रावत अपने बड़े भाई प्रमोद रावत व छोटे भाई कौशल रावत के साथ कर्मचारी आवासीय कालोनी न्यू कैंट रोड देहरादून मे सरकारी क्वार्टर में रह रही थी। उससे भाई सीएम आवास परिसर में में गायों की देखभाल करते थे। सुलेखा उनके साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सरकार का जलाया पुतला
इस घटना के विरोध में रविवार को महानगर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय में एकत्र हुए। जहां से उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए ऐस्लेहाल चौक पर जुलूस निकाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की धामी सरकार के पुतले को आग के हवाले किया। इस मौके पर महानगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिह गोगी ने कहा कि भाजपा के राज में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि चाहे अंकिता भंडारी हत्याकांड हो या मुख्यमंत्री आवास के सर्वेन्ट क्वार्टर में युवती की आत्महत्या का मामला। इनसे ऐसा प्रतीत होता है कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का झूठा नारा देने वाली भाजपा की प्रदेश में महिलाएं सबसे अधिक असुरक्षित हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार गम्भीर चिन्ता का विषय है, जिसकी जितनी निन्दा की जाय कम है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में जितनी जोर-शोर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का नारा बुलंद किया जा रहा है, उसी गति से महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। आज स्थिति यह है कि भाजपा शासित किसी भी प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। अंकिता भंडारी हत्याकांड में राज्य पुलिस लीपापोती कर रही है। मुख्यमंत्री आवास परिसर में सर्वेन्ट क्वार्टर में युवती की आत्महत्या के मामले में भी लीपापोती की आशंका है। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराये जाने की मांग की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुतला दहन करने वालों में प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, महेन्द्र सिंह नेगी गुरू जी, प्रदेश महामंत्री मनीष नागपाल, प्रदेश प्रवक्ता राजेश चमोली, शीशपाल बिष्ट, सत्या पोखरियाल, मुकेश सोनकर, शकील मंसूरी, सोनू रावत, विजय थापा, प्रमोद मुंशी, पूनम कण्डारी, दिनेश कौशल, मोहित ग्रोबर, गौतम डोगरा, सानू तोमर, देवी सिंह, अरूण रतूड़ी, लक्की राणा, अरूण बलूनी, अभिषेक तिवारी, देवेश उनियाल, सूरज बिष्ट, मनीष गर्ग, अलोक मेहता, शुभम चैहान, अंकित बिष्ट, हरेन्द्र बेदी, संजय भारती, राम बाबू, शिवम कुमार, विकास ठाकुर आदि शामिल थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।