आपरेशन मुक्ति के तहत स्कूल में दाखिल की गई बच्ची ने किया कमाल, पांचवी क्लास में हासिल किए 88.73 फीसद अंक
उत्तराखंड पुलिस की ओर से चलाए गए आपरेशन मुक्ति के सुखद परिणाम सामने आने लगे हैं। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की पहल पर आपरेशन मुक्ति के तहत पौड़ी जिले में एक बच्ची को स्कूल में दाखिला दिलाया गया था। अब उस बालिका ने पांचवी क्लास में 88.73 फीसद अंक हासिल किए हैं। इससे पुलिस महकमा उत्साहित है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पौड़ी जिले में पुलिस की ओर से ऑपरेशन मुक्ति का अभियान चलाया गया। इसमें भीख मांगने वाले बच्चों को पकड़कर स्कूलों में दाखिला कराया गया। इसके तहत Saint Thereresa’s convent school श्रीनगर जनपद पौड़ी में पुलिस की ओर से बालिका अक्श का कक्षा पांच में दाखिला कराया गया था। आज जानकारी मिली कि इस बालिका ने 700 अंक में से 665.5 अंक 88.73 प्रतिशत प्राप्त करते हुए अपनी क्लास में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वर्ष 2022 में इरशाद हुसैन नाम के एक व्यक्ति ने ऑपरेशन मुक्ति टीम को सूचित किया था कि बालिका पढ़ने में बहुत होशियार है और इसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। आप इसका स्कूल में एडमिशन करा दो। इसकी पढ़ाई छूट गई है। बालिका को कॉन्वेंट स्कूल में दाखिले के लिए स्कूल को प्रिंसिपल और मैनेजर से अपील की गई तो अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया। स्कूल की ओर से बालिका को कक्षा 05 से लेकर कक्षा 12 तक अपने स्कूल के खर्च पर अपने स्कूल में दाखिला कर लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बालिका से उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल पुलिस समय समय पर स्कूल संबंधी मदद के लिए संपर्क करती रही। आज बालिका ने अपनी कढ़ी मेहनत तथा स्कूल टीचर सहयोग से अपने स्कूल का नाम रोशन करने के साथ – साथ ही उत्तराखंड “ऑपरेशन मुक्ति” को सफल बनाने में अहम किरदार निभाया। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सोच को साकार कर दिया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।